8 लाख की लागत से बनेगा सामुदायिक भवन,एमआईसी सदस्य एकांश ने किया भूमिपूजन, जल्द निर्माण कार्य शुरू करने अधिकारियों को दिए निर्देश

ekans1.jpg


भिलाईनगर। विधायक देवेंद्र यादव एवं महापौर नीरज पाल के निर्देश पर पीडब्ल्यूडी एमआईसी प्रभारी व विधायक प्रतिनिधि एकांश बंछोर ने शुक्रवार को विधायक निधि से बनने वाले सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया। विधायक निधि से 8 लाख की लागत से सार्वजनिक सामुदायिक भवन सह शौचालय का निर्माण कार्य वार्ड क्रमांक 45 बालाजी नगर कनम्मा मोहल्ला में किया जाना है। जिसका भूमिपूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।


जहां मुख्यअतिथि के रूप में एकांश बछोर मौजूद रहे। सबसे पहले भूमिपूजन कार्यक्रम की शुरूआत मंत्रोचार के साथ की गई। इसके बाद क्षेत्रवासियों के साथ मिलकर विधायक प्रतिनिधि व एमआईसी सदस्य एकांश बछोर ने विधि विधान से पूजा अर्चना की और नारियाल तोड़ भूमिपूजन किया। साथ ही मौके पर उपस्थित निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि भूमिपूजन होने के साथ ही नगर निगम जल्द ही सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य शुरू करें। ताकि जल्द से जल्द भवन का निर्माण हो सकें और इसका लाभ जनता को मिल सकें।

साथ ही विधायक प्रतिनिधि व एमआईसी सदस्य एकांश बछोर ने कहा कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। स्टीमेंट के तरह सभी जरूरी सुविधाएं भी भवन में होनी चाहिए। भूमिपूजन से क्षेत्र की जनता में काफी हर्ष का माहौल रहा। सैकड़ों की संख्या में उपस्थित वार्डवासियों ने इस विकास कार्य के लिए विधायक देवेंद्र यादव, महापौर नीरज पाल का आभार जताया और कहा कि लंबे समय से उनकी मांग थी, जो जल्द ही पूरी होने वाली है। इससे क्षेत्र के नागरिकों को काफी लाभ मिले।


इस अवसर पर जोन अध्यक्ष भूपेंद्र यादव, के.जगदीश पार्षद वार्ड 46, डी. सुजाता पार्षद वार्ड 50, शुभम कुमार झा पार्षद वार्ड 48, कार्यकारिणी ब्लाक अध्यक्ष जनार्दन प्रसाद, कोटेश्वर राव जिला महामंत्री, तुलसी पटेल ब्लॉक अध्यक्ष खुर्सीपार ,नागेंद्र राव सहित निगम के अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित रहे।


scroll to top