दुर्ग। जिले में धन्वंतरी योजना के अंतर्गत 18 मेडिकल सेंटर विभिन्न स्थानों पर चलाए जा रहे हैं। जिसमें प्रत्येक मेडिकल स्टोर में जिले के निवासियों को 50 से 60 प्रतिशत तक की छूट पर जेनेरिक और ब्रांडेड दवाइयां प्रदान की जा रही है। वर्तमान में जिले के 55 हजार 222 हितग्राहियों ने लगभग 01 करोड़ की दवाइयां जिले में संचालित धनवंतरी मेडिकल स्टोर से ली हैं। यही दवाइयां यदि वो सामान्य मेडिकल स्टोर से लेते तो उक्त राशि पर 40 से 60 प्रतिशत देना पड़ता। धन्वंतरी मेडिकल स्टोर के दुर्ग और भिलाई नगर निगम की दुकानों के साथ-साथ अन्य धन्वंतरी की दुकानों को भी बहुत ही अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है।
मेडिकल स्टोर में आए रवि कुमार ने बताया कि पहले दवा का पत्ता हाथ में आने पर हमेशा मन में शंका होती थी कि कितने पैसे खर्च करने पर दवाइ प्राप्त होगी। वह चिंता आज के समय में धन्वंतरी मेडिकल स्टोर ने कम कर दी है। उनके घर में उनके माता-पिता ब्लड प्रेशर और शुगर के पेसेंट हैं जिनके लिए प्रतिमाह लगभग 3 हजार रूपए खर्च करना पड़ रहा है परंतु शासन द्वारा संचालित धनवंतरी योजना से उनके परिवार को बहुत ज्यादा लाभ मिल रहा है। आज यही दवाईयां उन्हें 14 सौ से 18 सौ रूपए के बीच में प्राप्त हो रही हैं।
दुर्ग के नलघर के पास स्थित धन्वंतरी मेडिकल स्टोर के संचालक मनीष खत्री ने बताया कि मेडिकल स्टोर में 251 प्रकार की जेनरिक दवाइयां और 27 प्रकार के सर्जिकल उत्पाद नियमित रूप से उपलब्ध रहते हैं। मेडिकल स्टोर से उच्च रक्त चाप, मधुमेह, अस्थमा और मौसमी बीमारियों के दवाइयों की मांग में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। उन्होंने बताया कि इनमें रक्तचाप और मधुमेह की दवाइयां सबसे ज्यादा बिंकती है, प्रतिदिन इनकी बिक्री का आंकड़ा 7000-9000 रूपए के बीच का है। आज की भाग दौड़ की जिंदगी के चलते सभी की जीवन शैली में एक बड़ा बदलाव आया है। जिससे बीमारियों के साथ-साथ दवाइयों के खपत में भी बढ़ोत्तरी हो रही है। स्टोर में विभाग के संजीवनी उत्पाद भी उपलब्ध है।
कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आम जन से अपील की है कि धनवंतरी मेडिकल स्टोर स्वास्थ्य समस्याओं को केंद्र में रखकर आम जन के हित में खोली गई है। जिसमें किफायती दरों पर गुणवत्ता वाली दवाइयां उपलब्ध कराना शासन का मुख्य उद्देश्य है। इससे लोग अपनी मेहनत की कमाई को बचा पा रहे हैं। जेनरिक दवाओं को जनता के बीच लोकप्रिय बनाना तथा इस प्रचलित धारणा को दूर करना कि कम कीमत वाली दवाएं कम प्रभावी होती हैं। इसके लिए जिला प्रशासन लगातार प्रचार प्रसार कर रहा है और जिले के नागरिक भी इसे समझते हुए धन्वंतरी मेडिकल स्टोर से दवाइयां खरीद रहे हैं तथा अपनी जागरूकता का परिचय दे रहे हैं।