11 मार्च दिन शुक्रवार को शहर के वीर सावरकर भवन में पुलिस जनदर्शन कार्यक्रम/ कोटवार सम्मान समारोह का किया गया आयोजन

ooo1.jpg


कवर्धा। जिलाधीश, पुलिस कप्तान नगर पालिका अध्यक्ष, जिला पंचायत सी.ई.ओ. एवं वन मंडल अधिकारी के द्वारा कवर्धा अनुविभाग के थाना सिटी कोतवाली, थाना पिपरिया, थाना भोरमदेव, चौकी दशरंगपुर के आम जनों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं/ शिकायतों का किया जाएगा निराकरण। पुलिस जनदर्शन में कवर्धा अनुविभाग के थाना सिटी कोतवाली, थाना भोरमदेव, थाना पिपरिया, चौकी दशरंगपुर के कुल 200/ ग्राम कोटवारों का किया गया सम्मान जिसमें 55 महिला कोटवारों का किया गया विशेष सम्मान।


जनदर्शन में स्वास्थ्य विभाग की टीम, परिवहन विभाग की टीम, चाइल्डलाइन की टीम, महिला सेल अभिव्यक्ति का लगाया गया स्टाल। जनदर्शन में कुल 12 शिकायतें प्राप्त हुआ जिसमें 07 पुलिस से संबंधित एवं 05 अन्य विभागों से संबंधित। पुलिस से संबंधित 05 शिकायत पत्र का किया गया तत्काल निराकरण। अभिव्यक्ति ऐप की जानकारी देकर मोबाइल पर कराया गया डाउनलोड।
पुलिस महानिदेशक रायपुर छत्तीसगढ़ अशोक जुनेजा के निर्देशन तथा पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग ओ.पी. पाल के मार्गदर्शन में रेंज के समस्त जिलों में आमजनता से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुनने एवं उसका उचित निराकरण करने के लिए पुलिस जनदर्शन कार्यक्रम का आयोजन करने निर्देशित किया गया है। जिसके परिपेक्ष्य में लगातार कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के कुशल नेतृत्व में जिले के अलग-अलग अनुविभाग में प्रत्येक शुक्रवार को पुलिस जनदर्शन कार्यक्रम का आयोजन कर आम जनों से मुलाकात कर उनकी शिकायतों का त्वरित निराकरण किया जा रहा है, साथ ही प्राप्त शिकायतों का तत्काल निराकरण करने पुलिस अनुविभागीय अधिकारियों एवं थाना/चौकी प्रभारियों को सख्त हिदायत दिया गया है,

यदि जनदर्शन में अन्य विभागों से संबंधित भी आवेदन पत्र प्राप्त होते हैं, तो ऐसे आवेदन पत्रों को भी लेकर संबंधित विभागों को जल्द से जल्द निराकरण हेतु भेजने को कहा गया है। दिनांक-11/03/2022 दिन शुक्रवार को शहर में स्थित वीर सावरकर भवन में समय 11 से 50 बजे तक जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के समस्त थाना एवं चौकी क्षेत्र के आम जनों की समस्याओं के निराकरण हेतु जिलाधीश श्री रमेश कुमार शर्मा, पुलिस अधीक्षक कबीरधाम डॉ. लाल उमेद सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष श्री ऋषि कुमार शर्मा, जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप कुमार अग्रवाल, डीएफओ श्री चूड़ामणि सिंह के द्वारा वीर सावरकर भवन में उपस्थित रहकर जिले वासियों एवं ग्रामवासी आम जनों की समस्याओं का त्वरित निराकरण किया गया है।

जनदर्शन में कुल 12 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें 07 पुलिस से संबंधी था जिसमें 05 का त्वरित निराकरण किया गया शेष 02 शिकायतों को त्वरित निराकरण हेतु संबंधित को दिया गया है एवं 04 अन्य शिकायत पत्रों को जिलाधीश महोदय के द्वारा जल्द से जल्द निराकरण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया है। पुलिस जनदर्शन वीर सावरकर भवन में स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा उपस्थित समस्त आम जनों एवं कोटवारों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया साथ ही परिवहन विभाग की टीम के द्वारा यातायात संकेत चिन्हों की जानकारी देकर लर्निंग लाइसेंस भी बनाया गया तथा जिन कोटवारों के पास आयुष्मान कार्ड नहीं था, उनका आयुष्मान कार्ड भी बनवाया गया। पुलिस जनदर्शन में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित जिलाधीशरमेश कुमार शर्मा के द्वारा अपने उद्बोधन में कोटवारों को संबोधित करते हुए उनके कार्यों की अत्यंत सराहना की गई साथ ही यह भी जानकारी दिया गया कि कोविड-19 कोरोनावायरस या किसी भी प्रकार की महामारी या शासन प्रशासन के द्वारा आम जनों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के विषय में कोटवार के द्वारा ही बुनियादी कर ग्राम वासियों को आवश्यक जानकारी दी जाती है जिनके कार्यों की जितनी सराहना की जाए वह कम है कहकर उपस्थित समस्त ग्राम कोटवारों को आज के पुलिस जनदर्शन में लाइसेंस बनवाने आयुष्मान कार्ड बनवाने एवं यदि स्वास्थ्य गत किसी प्रकार की समस्या है तो स्वास्थ्य विभाग से उपस्थित डॉक्टरों से अपना स्वास्थ्य चेकअप कराने कहा गया।


कबीरधाम पुलिस कप्तान डॉ. लाल उमेद सिंह के द्वारा अपने उद्बोधन में समस्त ग्राम कोटवार एवं शहर वासियों को संबोधित करते हुए कहा गया कि कोटवारों के बिना पुलिस अपने आप को अधूरा महसूस करते थे जिसे शासन द्वारा पुन: पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करने का अवसर दिया गया है जिन्हें लगातार कबीरधाम पुलिस टीम के द्वारा अलग-अलग अनु विभाग में जाकर समस्त ग्राम कोटवारों को सम्मानित कर उन्हें नेम प्लेट एवं परिचय पत्र प्रदान किया जा रहा है जिससे सभी उन्हें सम्मान पूर्वक उनके नाम से पुकार सकें कहकर अभिव्यक्ति ऐप, यातायात के नियमों के विषय में आवश्यक जानकारी देकर, कोटवारों के कर्तव्य के विषय में संपूर्ण जानकारी दिया गया।
जिला पंचायत सीईओ संदीप कुमार अग्रवाल के द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि कोटवार हम सबके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि कोटवार के पास गांव की सारी जानकारी होती है गांव में कौन सी जमीन किसकी है, कौन कहां रहता है, कौन कहां से आया है, सारी जानकारी कोटवार के द्वारा दिया जाता है कोटवार हमेशा से ही हमारे लिए लेबल ऑफ फोर्स रहे हैं जो हमारे सभी संसाधनों में सबसे महत्वपूर्ण है, जिनका सम्मान पुलिस अधीक्षक के द्वारा किया जा रहा है वह अत्यंत ही सराहनीय है कहा गया।

वन मंडल अधिकारी चूड़ामणि सिंह के द्वारा उपस्थित ग्राम कोटवारों को संबोधित करते हुए कहा गया कि यदि वन विभाग से संबंधित शिकायत प्राप्त हो तो बेझिझक होकर मुझे बताएं जिसका 08 दिवस के अंदर निराकरण करने का आश्वासन दिया गया साथ ही वन उपज के 50 से 60 नए प्रजाति का क्रय छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा किया जा रहा है जो अलग-अलग समितियों के माध्यम से होगा यदि आप लोगों के गांव में लघु वन उपज जहां क्रय होता है वहां देखें कि लघु वन उपज खरीदी का लिस्ट है उससे कम दाम पर कोई खरीदी कर रहा है तो उसकी जानकारी तत्काल देने कहा गया।
नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा के द्वारा उपस्थित शहरवासी एवं ग्राम कोटवारों को संबोधित करते हुए अपने उद्बोधन में कहा गया कि पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा जो कोटवारों का सम्मान किया जा रहा है वह अत्यंत ही सराहनीय है गांव की खैरियत रिपोर्ट कोटवार के द्वारा शासन प्रशासन तक पहुंचाया जाता है जो अत्यंत सराहनीय है इसीलिए आप सभी का मान सम्मान बढ़ाने का कार्य पुलिस अधीक्षक के द्वारा किया जा रहा है कहकर पुलिस कप्तान के द्वारा जिले की महिलाओं एवं ग्राम कोटवारों का जो सम्मान किया जा रहा है वह निश्चित ही पुलिस के सूचना तंत्र को और भी अधिक मजबूत करेगी कहकर कोटवार संघ के लिए जिले में बनाई गई बिल्डिंग पर वाटर कूलर लगाने की घोषणा किया गया है जिससे उपस्थित कोटवारों के द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

कोटवार सम्मान समारोह में उपस्थित कवर्धा अनु विभाग के थाना सिटी कोतवाली, थाना भोरमदेव, थाना पिपरिया, चौकी दशरंगपुर के कुल 200 कोटवारों का श्रीफल गमछा एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान किया गया है, जिसमें 55 महिला कोटवार शामिल है, जिनका कबीरधाम पुलिस के द्वारा विशेष सम्मान देकर आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका सिंह परिहार रक्षित निरीक्षक श्रीमती नरगिस तिग्गा बघेल, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली कपिल चंद्रा थाना प्रभारी पिपरिया संतराम सोनी थाना प्रभारी भोरमदेव मूलचंद पटले चौकी दशरंगपुर प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक संजय मेरावी, एवं परिवहन विभाग स्वास्थ्य विभाग तथा कवर्धा अनु विभाग के समस्त थाना चौकी क्षेत्र के महिला पुरुष ग्राम कोटवार व आमजन अधिक संख्या में उपस्थित रहे।


scroll to top