भिलाई नगर 12 मार्च 2022:- स्टील सिटी चेंबर ऑफ कॉमर्स भिलाई के प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने सांसद विजय बघेल से मिलकर लीज रिन्यूअल को लेकर भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा भेजे गए पत्र की कॉपी सौपते हुए अपना आक्रोश जाहिर किया !पत्र में अनेक जानकारियों का उल्लेख इस्पात प्राधिकरण को भेजे गए पत्र में भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन ने नहीं किया है इसकी शिकायत करते हुए बताया की भिलाई इस्पात संयंत्र के अधिकारियों ने सीएम पर्सनल के माध्यम से जो पत्र 23 /9 /2019 को सेल बोर्ड में भेजा है उस पत्र में भूमि के बाजार मूल्यलिए जाने की जानकारी नहीं दी है साथ ही अनुबंध के मुताबिक रिन्यूअल ग्राउंड रेंट और सर्विस चार्ज सहित अनुबंध की शर्तों के मुताबिक 6 माह पूर्व जिन व्यापारियों ने लीज रिन्यूअल के लिए पत्र दियाउनके पत्र को कचरे के डिब्बे में डाल दिया और नए अनुबंध के मुताबिक लीज रिन्यूअल का दबाव बनाया जिन व्यापारियों ने इसका विरोध किया उन व्यापारियों को लीज रिन्यूअल नहीं कराने की स्थिति में दुकानों को टर्मिनेट करने बिजली काटने का धमकी भरा पत्र भी समय-समय पर भेजा उन सभी व्यापारियों ने ज्ञानचंद जैन अध्यक्ष स्टील सिटी चेंबर को इन जानकारियों से अवगत कराया और शपथ पत्र देकर भिलाई इस्पात संयंत्र की कार्यशैली की निंदा की शपथ पत्र में व्यापारियों ने स्पष्ट किया की शारीरिक मानसिक और आर्थिक प्रताड़ना के कारण कुछ दुकानदारों ने भिलाई इस्पात संयंत्र के दबाव में आकर राशि का भुगतान कर दिया है जो हमें वापस दिलाया जाना चाहिए।चेंबर के अध्यक्ष ज्ञानचंद जैन ने शपथ पत्र की प्रतियां लीज अनुबंध की प्रति एवं व्यापारियों द्वारा समय पर लीज अनुबंध हेतु दिए गए आवेदन के दस्तावेज के साथ जिला कलेक्टर दुर्ग द्वारा राज्य शासन के नियमों के तहत लीज नवीनीकरण की प्रक्रिया को पूरा किए जाने का आशय पत्र सांसद को सौंपा और आग्रह किया कि आप स्वयं अध्यक्ष भारतीय इस्पात प्राधिकरण एवं इस्पात मंत्री से मिलकर हमारी भावनाओं से अवगत कराएं और हम व्यापारियों को जो विगत 12 वर्षों से लीज अनुबंध की राह देख रहे हैं उन्हें राहत प्रदान करें हम सभी आपके द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हैं और आशा करते हैं केंद्र की सरकार को हमारी फूलों से भी आपको अवगत कराएंगे सांसद से अध्यक्ष ज्ञानचंद जैन महासचिव दिनेश सिंघल सेक्टर 10 व्यापारी संघ के अध्यक्ष एवं चेंबर के सलाहकार सदस्य राम कुमार गुप्ता न्यू सिविक सेंटर रेसीडेस एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश ढोडी ,वेद प्रकाश गुप्ता मरोदाबी एस पी मार्केट व्यापारी संघ के अध्यक्ष पीएल पाठे डीएच सिह, सेक्टर 6सी मार्केट से महावीर जायसवाल सहित अनेक व्यापारी चर्चा के दौरान हैं उपस्थित थे । सांसद विधायक विजय बघेल व्यापारियों के विचारों से सहमत होते हुए संदर्भ में बात करने की जानकारी दी है ।