भिलाईनगर 12 मार्च 2022:- पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी सृजनपीठ के नव नियुक्त अध्यक्ष श्री ललित कुमार वर्मा ने आज दोपहर विधिवत बख्शी सृजनपीठ के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया पीठ के सेक्टर-9 स्थित कार्यालय में साहित्यकारों पत्रकारों के बीच पदभार ग्रहण कार्यक्रम के निवर्तमान अध्यक्ष आचार्य रमेंद्रनाथ मिश्र विशेष तौर पर उपस्थित थे।इस अवसर पर उपस्थित बौद्धिक विशंदरी को संबोधित करते हुए बख्शी सृजनपीठ के अध्यक्ष श्री ललित कुमार वर्मा ने कहा कि वे सदैव पर्दे के पीछे रहकर सृजन की साधना करते रहे लेकिन आज जो उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है तो वे लेखक बिरादरी कला एवं संस्कृति से जुड़े बुद्धिजीवियों से मिलकर छत्तीसगढ़ के रचनात्मक सृजन की नई धारा प्रवाहित करेंगे। भाव विभारे होकर श्री वर्मा ने कहा कि राज्य शासन ने इन पर जिस प्रकार भरोसा किया है तो वे इस सृजनपीठ को जीवन्त बनाकर मानवीय मूल्यों स्थापित करने रचनाकारों को पर्याप्त महत्व देंगेउन्होंने कहा कि इस पीठ में चिन्तन की ऐसी धारा प्रवाहित करना चाहते हैं जिससे यहां सृजन- रचनात्मकता का माकूत माहौल बन सके। श्री वर्मा जी ने अपने मनोनयन के लिए आभार व्यक्त करते हुए साहित्यकारों का आह्वान किया कि वे छत्तीसगढ़ को सामाजिक समरसता के लिए वैचारिक घरातल को और मजबूती प्रदान करें।आयोजन को संबोधित करते हुए पीठ के पूर्व अध्यक्ष आचार्य रमेदनाथ मिश्र ने श्री ललित वर्मा को योग्य एवं उर्जावान व्यक्तित्व बताते हुए कहा कि वे पीठ के कार्या को सकारात्मक तरीके से गति प्रदान करेंगे। आचार्य मिश्र ने अपने कार्यकाल की उपल्बिधियों भी बतायीं । आयोजन में सर्वश्री प्रोफेसर डी. एन. शर्मा, श्रीमती नलिनी श्रीवास्तव, डॉ. योगेंद्र त्रिपाठी, प्रदीप वर्मा, डॉ. सुधीर शर्मा, एल.एन. मार्य, लोकबाबू, टी. आर कोसरिया, नीलम जायसवाल, पदमा जोशी, मुमताज, विमलशंकर झा आदि साहित्यकारों ने अपने संबोधन में श्री ललित कुमार वर्मा को स्वस्थ रहने की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे बख्शी सृजनपीठ के उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। आयोजन से पूर्व माँ सरस्वती एवं बख्शी जी के तेलचित्र पर माल्यार्णण कर कार्यक्रम की शुरूआत किया।
कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन कथाकार एवं पत्रकार शिवनाथ शुक्ल ने किया। कार्यक्रम के अंत में दिवंगत हुए साहित्यकारों मुकुंद कौशल, प दानेश्वर शर्मा, प्रभा सरस को दो मिनट की मौन रहकर शोक संतप्त अर्पित के गई।