अंतर्राज्यीय शराब तस्करों की धरपकड़ अभियान जारी, मामले में आरोपी स्विफ्ट डिजायर वाहन का चालक मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर फरार

IMG-20220312-WA0151.jpg


राजनांदगांव । अंतर्राजयीय शराब तस्करी कर रहे एक कार क्रमांक सीजी 04 एच एक्स 6783 मय 06 पेटी अंग्रेजी शराब रॉयल स्टेज प्रत्येक पेटी में 12/12 नग भरा हुआ कुल 72 नग बाटल प्रत्येक बाटल में 750 एमएल भरी हुई सीलबंद कुल शराब की मात्रा 54 लीटर कीमती 77040 एवं 02 पेटी रॉयल चैलेंज अंग्रेजी शराब प्रत्येक पेटी में 12/12 नग भरा हुआ कुल 24 नग प्रत्येक बाटल में 750 एमएल भरे हुए सीलबंद कुल शराब की मात्रा 18 लीटर कीमत 29040 जुमला शराब की मात्रा 72 लीटर जुमला शराब की कीमत 1,06,080 एवं परिवहन में प्रयुक्त पुरानी इस्तेमाल इ स्विफ्ट डिजायर वाहन क्रमांक सीजी 04 एच एक्स 6783 कीमती चार लाख जुमला किमती 5,06,080/- रूपये बरामद करने में मिली सफलता।


अवैध शराब बिकी व परिवहन पर अंकुश लगाये जाने हेतु जारी लगातार विशेष अभियान
पुलिस अधीक्षकसंतोष सिंह के आदेशानुसार जिले में अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा हैए इसी कड़ी में 12 मार्च 2022 को लगाये गये मुखबिर से जानकारी मिली कि रात्रि में चार पहिया वाहन कार में देवरी की रास्ते अवैध शराब का परिवहन करने वाले है। सूचना पर तत्काल त्वरित रूप से पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक डोंगरगढ़ जयप्रकाश बढई पुलिस अनु. अधिकारी डोंगरगढ़ कृष्ण कुमार पटेल व थाना प्रभारी बागनदी केशरीचंद साहू के लगातार सतत् मार्गदर्शन में महाराष्ट्र देवरी से आने वाले सड़क मार्ग एनएच 06 बाग नदी चौक में चेकिंग प्वाईंट लगायी गई चेकिंग प्वाइंट को देखकर आरोपी वाहन चालक स्टॉपर को ठोकर मारते हुए गाड़ी आगे चलाते हुए खडख़ड़ी जाने के रास्ते पर सड़क मार्ग से 100 मीटर करीब आगे गाड़ी खड़ीकर आरोपी वाहन चालक जंगल व अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया।

मौके पर एक कार क्रमांक सीजी 04 एच एक्स 6783 मय 06 पेटी अंग्रेजी शराब रॉयल स्टेज प्रत्येक पेटी में 12/12 नग भरा हुआ कुल 72 नग बाटल प्रत्येक बाटल में 750 एमएल भरी हुई सीलबंद कुल शराब की मात्रा 54 लीटर कीमती 77040 एवं 02 पेटी रॉयल चैलेंज अंग्रेजी शराब प्रत्येक पेटी में 12/12 नग भरा हुआ कुल 24 नग प्रत्येक बाटल में 750 एमएल भरे हुए सीलबंद कुल शराब की मात्रा 18 लीटर कीमत 29040 जुमला शराब की मात्रा 72 लीटर जुमला शराब की कीमत 1,06,080 एवं परिवहन में प्रयुक्त पुरानी इस्तेमाल स्विफ्ट डिजायर वाहन क्रमांक सीजी 04 एच एक्स 6783 कीमती चार लाख जुमला किमती 5,06,080/- रूपये को जप्त कर थाना बागनदी में अप0क0 25/2022 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।


उक्त सराहनीय कार्य में प्रधान आरक्षक क्रमांक 750 प्रदीप लकड़ा, आरक्षक क्रमांक 164 शिवचरण मंडावी आरक्षक क्रमांक 91 रमेश कटलाम, क्रमांक 167 सुनील नवरत्न, आर. क्रमांक 1464 खेमलाल पंचारी एवं डायल 112 का सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा जानकारी दी गई कि अवैध रूप से शराब की बिक्री करने एवं परिवहन करने वालों पर अंकुश लगाये जाने हेतु लगातार अभियान जारी रहेगा।


scroll to top