NDRF द्वारा कबीरधाम जिले के सरोदा बांध में की गई मॉक ड्रिल, थर्ड बटालियन मुंडली कटक उड़ीसा के टीम कमाण्डर निरीक्षक यू एस प्रसाद के निर्देशन में 30 सदस्यीय दल ने किया आपात स्थिति से निपटने का अभ्यास

dril3.jpg


कबीरधाम। आज 12 मार्च 2022 को प्रात: 9 बजे से 11:30 बजे तक कबीरधाम जिले के सरोदा बांध में प्राकृतिक आपदा बाढ़ से बचने तथा आम जनों को रेस्क्यू करने मॉक एक्सरसाइज का आयोजन राष्ट्रीय आपदा मोचन बल एनडीआरएफ थर्ड बटालियन मुंडली कटक उड़ीसा के टीम कमाण्डर निरीक्षक यू एस प्रसाद के निर्देशन में सरोदा बांध कबीरधाम में किया गया। जिसमें सब इंस्पेक्टर डीके मीना एस के यादव सहित 30 सदस्य टीम ने इस मॉक ड्रिल के माध्यम से आपदा की स्थिति में अपनी जिम्मेदारियों से उपस्थित कबीरधाम जिले के अधिकारी गणों को अवगत कराया गया। जहां जिले के शासन प्रशासन के समस्त अधिकारी कर्मचारी एवं सरोदा बांध के आसपास के रहने वाले ग्रामीणों को (एन.डी.आर. एफ.) फोर्स के अधिकारियों के द्वारा क्विक डेप्लॉयमेंट एंटीना सेट लगाकर अपने कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार पूर्वक अवगत कराते हुए कहा गया कि किसी भी मोबाइल वायरलेस आदि नेटवर्क के ना होने पर भी आपदा के समय क्विक डेप्लॉयमेंट एंटीना सुचारु रुप से कम्युनिकेशन का बेहतर साधन है,

इसका उपयोग आपदा के समय कॉलिंग वीडियो कॉलिंग सहित अन्य जनसंचार के लिए किया जाता है, साथ ही यदि किसी शहर या ग्राम में नदी के किनारे बसे गाँव में अचानक अधिक वर्षा के कारण पानी का स्तर बढऩे लगता है, जिससे बाढ़ की स्थिति निर्मित हो सकती है तो ऐसे स्थिति से बचने के लिए पूर्व में ही घर में उपस्थित कुछ कबाड़ समान जैसे पुराने ट्यूब पानी या कोल्ड ड्रिंक के बड़े प्लास्टिक के बोटल से हम बचाओ के लिए घरेलू लाइफ जैकेट बना सकते हैं, या नारियल को रस्सी में पिरोकर लाइफ जैकेट के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं, जो निश्चित ही किसी भी व्यक्ति को पानी में डूबने से बचाव करता है,

कहकर टीम के द्वारा कोल्ड ड्रिंक की बोतल से बने एवं नारियल को रस्सी में पिरो कर बनाए सुरक्षा संबंधी जुगाड़ को टीम के मेंबर के द्वारा पहनकर डेमो उपस्थित अधिकारी गणों तथा आम जनों को दिखाया गया एवं मोटर बोट पर रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी देते हुए एक स्थान से दूसरे स्थान तक बोट पर किस तरह से ले जाया जाता है संबंधित जानकारी डेमो के माध्यम से दिया गया। इस अवसर पर कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह, ए.डी.एम. डी.एस. उइके, वन मंडल अधिकारी चूड़ामणि सिंह, जिला पंचायत सीईओ संदीप सहयुक्त कलेक्टर दीप्ति गोते, एस.डी.एम. विनय सोनी, नगर सेना कमांडेंट विजय कुमार तिर्की एवं नगर पालिका स्वास्थ्य विभाग वन विभाग तथा अन्य शासन प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी एवं सरोदा बांध के आसपास के रहने वाले ग्रामवासी उपस्थित रहे।


scroll to top