खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव का ऐलान, चुनाव आयोग ने की तारीखों की घोषणा, विधायक देवव्रत सिंह के निधन से रिक्त हुई थी सीट, 12 अप्रैल को मतदान, 16 को होगी मतगणना

IMG-20220312-WA1016.jpg


रायपुर। भारत निर्वाचन आयोग ने छत्तीसगढ़ राज्य के खैरागढ़ विधानसभा उप चुनाव की आज घोषणा कर दी है। चुनाव आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार 4 राज्यों की 5 सीटों पर उप चुनाव सम्पन्न होगा। 24 मार्च नामंाकन की अंतिम तिथि होगी, मतदान 12 अप्रैल एवं मतगणना 16 अप्रैल को सम्पन्न होगा। खैरागढ़ के छत्तीसगढ़ जोगी काँग्रेस के विधायक देवव्रत सिंह दीपावली के दिन तड़के करीब 4 बजे निधन होने की वजह से ये सीट खाली थी। चुनाव आयोग ने छत्तीसगढ़ के अलावा पश्चिम बंगाल की दो, बिहार की एक एवं महाराष्ट्र की एक सीट का भी चुनाव इसी तिथि पर सम्पन्न होगा।

चुनाव आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार पश्चिम बंगाल के आसनसोल विधानसभा नंबर 40 तथा पश्चिम बंगाल के बल्लीगंज नंबर 161, महाराष्ट्र के कोल्हापुर नॉर्थ विधानसभा नंबर 276 एवं बिहार के बोचाहन विधानसभा नंबर 91 तथा छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ विधानसभा नंबर 73 का उप चुनाव की अधिसूचना 17 मार्च को जारी की जायेगी, 24 मार्च तक नामांकन दाखिल किये जायेंगे, 25 मार्च को स्क्रुटनी की जायेगी, 28 मार्च तक नाम वापस लिये जा सकेंगे, 12 अप्रैल मंगलवार को मतदान होगा एवं 16 अप्रैल शनिवार को मतगणना सम्पन्न होगी।


scroll to top