कांकेर 13 मार्च 2022 :– जिले मे शनिवार को,सीओबी कालेश्वर, 11 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल दूत बनकर दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर घायल की जान बचाया सीओबी कालेश्वर 11 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल की ऑपरेशन पार्टी स्टेट हाईवे नम्बर 05 मार्ग पर सीओबी कालेश्वर से तेमरूगाँव की तीराहा की ओर जा रहे थे।
तभी पेट्रोलिंग पार्टी ने लगभग शाम 05: 15 बजे एक नागरिक को मोटरसाइकिल के साथ सड़क पर बेहोश पड़ा देखा तत्काल सीमा सुरक्षा बल के जवान मौके पर पहुंचकर घायल व्यक्ति का प्राथमिक इलाज कर सिविल एम्बुलेंस को बुलाया सीमा सुरक्षा बल और एम्बुलेंस की सहायता से घायल व्यक्ति को सिविल अस्पताल नारायणपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया और समय रहते एक ग्रामीण की जान बचाई।
सीमा सुरक्षा बल के जवान अपनी जान की बाजी लगाकर देश को नक्सल मुक्त बनाने में लगे है वहीं दूसरी ओर जरूरत पड़ने पर समाज कल्याण की हर जिम्मेदारी को दृढ़ संकल्प के साथ निभाते हुए हर कदम पर अपनी वीरता का परिचय दिया है। सीमा सुरक्षा बल के महानिरीक्षक एस. के. त्यागी ने इस काम की सराहना करते हुए सीओबी कालेश्वर के अधिकारी एवं जवानों को बधाई दिया।

