भिलाईनगर। साईं महाविद्यालय सेक्टर 6 में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता 2021-22 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.डी.बी. तिवारी एवं डिप्टी डायरेक्टर डॉक्टर ममता सिंह के द्वारा गुब्बारों को उड़ा कर किया गया। प्रतियोगिता के पहले दिन शतरंज, कैरम एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें अधिक से अधिक संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
बैडमिंटन महिला में प्रथम स्थान पर – कु.आफरीन (पीजीडीसीए द्वितीय सेमेस्टर) द्वितीय स्थान पर -कु. डी हारिका (बीएससी सेकंड ईयर) एवं तृतीय स्थान पर -कु. खुशी प्रजापति (बीकॉम फस्र्ट ईयर) रहीं। बैडमिंटन पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान -विवेक (बीएससी फस्र्ट ईयर) द्वितीय स्थान-एमडी इब्राहिम (बीएससी फस्र्ट ईयर) एवं तृतीय स्थान-देव मिश्रा (बीकॉम फस्र्ट ईयर) ने प्राप्त किया।
शतरंज के खेल में भी कई प्रतियोगियों ने भाग लिया
प्रतियोगिता में महिला वर्ग में प्रथम स्थान-कु. आफरीन (पीजीडीसीए) द्वितीय स्थान-कु. संजना (पीजीडीसीए) एवं पुरुष वर्ग में अजय कुमार सिंह (एमएससी) द्वितीय स्थान सचिन कुमार (बीएससी फस्र्ट ईयर) एवं तृतीय स्थान कोमल ने प्राप्त किया।
कैरम प्रतियोगिता में महिला वर्ग में प्रथम स्थान पर कु. ओशिन (एमएससी) द्वितीय स्थान पर कु. काजल किरण (बीसीए फस्र्ट ईयर) एवं तृतीय स्थान पर कु. आयुषी सिंह (बीसीए) रही। पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान सैफ अली खान (बीएससी फस्र्ट ईयर) द्वितीय स्थान प्रांजल पटेल (बीएससी थर्ड ईयर) एवं तृतीय स्थान धर्मेंद्र कुमार (बीएससी फस्र्ट ईयर) ने प्राप्त किया।
खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे व तीसरे दिन 100 मीटर दौड़ वॉलीबॉल खो-खो क्रिकेट आदि खेलों का आयोजन किया गया जिसमें कई छात्र छात्राओं ने भाग लिया। खो-खो महिला वर्ग में प्रथम स्थान-बीएससी, द्वितीय स्थान-एमएससी ने प्राप्त किया। खो-खो पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान-बीएससी बीकॉम, द्वितीय स्थान-एमएससी ने प्राप्त किया। बॉलीबाल में प्रथम स्थान-बीएससी, द्वितीय स्थान- बीकॉम ने प्राप्त किया व क्रिकेट में प्रथम स्थान-बीकॉम एवं द्वितीय स्थान-एमएससी ने प्राप्त किया। वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता के माध्यम से छात्रों में एक साथ मिलकर कार्य करने की क्षमता विकसित होती है और वे मानसिक व शारीरिक रूप से सुदृढ़ बनते हैं ।