2 अलग-अलग प्रकरणो के आरोपियों को चंद घंटों में किया गया गिरफ्तार
लोहारा पुलिस की त्वरित एवम सवेदनशील कार्यवाही
कबीरधाम। पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिह के मार्गदर्शन मे एंव अति. पुलिस अधीक्षक मनिषा ठाकुर एंव अनुविभागीय अधिकारी जय सिंह मरावी के दिशा निर्देश मे थाना क्षेत्र मे लगातार अपराधिक गतिविधियों के विरूध्द प्रभावी कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम मे दिनांक 12/03/22 प्रार्थिया कुन्ती बाई साहू पति खीरसागर साहू उम्र 26 साल निवासी रक्से हाल. पता हथलेवा थाना स लोहारा जिला कबीरधाम की लिखीत आवेदन पत्र प्रस्तुत की जिसमे शादी के एक वर्ष होने के उपरान्त उसके पति एंव पति के परिजनो द्वारा घरेलु बातो को लेकर लगातार उसे मानसिक व शारिरिक रूप से परेशान कर घर से निकाल दिये है कि रिपोर्ट पर थाना स. लोहारा मे अपराध क्रमांक 88/22 धारा 498ए, 34 भादवि. कायम कर विवेचना मे लिया गया विवेचना के दौरान आरोपी पति खीरसागर पिता फेकुराम साहु उम्र 27 साल साकिन रक्से को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया प्रकरण की विवेचना जारी है।
दूसरे प्रकरण मे प्रार्थिया थाना उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत कि 12 फरवरी 22 के शाम 06/40 बजे अपने घर के सामने खडी थी तभी गाँव का लडका मुकेश नेताम उसे बेईज्जती करने के नियत से हाथ बांह पकड रहा था प्रार्थीया की रिर्पोट पर थाना स.लोहारा मे अपराध क्रमांक 89/22 धारा 354 भादवि. कायम कर विवेचना मे लिया गया प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्यवाही हेतु वरिष्ट अधिकारीयो से मार्गदर्शन प्राप्त कर आरोपी के गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर आरोपी मुकेश नेताम पिता बृजलाल नेताम उम्र 19 वर्ष साकिन बिडोरा थाना स.लोहारा को गिर. कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है ।
इस तरह वरिष्ट अधिकारियों के मार्गदर्शन मे थाना लोहारा द्वारा महिला सबंधी अपराधों की सुचना मिलने पर तत्काल कठोर विधिसंगत कार्यवाही की जा रही है पुलिस के कार्यवाही क्षेत्र की महिलाओं में सुरक्षा की भावना उत्पन्न हुई है साथ ही महिलाओं को जागरूक करने एवं किसी भी विषम परिस्थितियों में तत्काल पुलिस सहायता प्राप्त करने अभिव्यक्ति एप्स का अलग अलग माध्यमो से जानकारी देकर उपयोग करने जागरूक किया जा रहा है ।