छत्तीसगढ़ में प्रथम स्थान पर एप डाउनलोड करने पर है जिला कबीरधाम
कबीरधाम। पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के द्वारा जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को महिलाओं एवं बालक बालिकाओं के सुरक्षा संबंधी विशेष जानकारी देकर अभिव्यक्ति मोबाइल ऐप के विषय में बता कर मोबाइल फोन पर अभिव्यक्ति ऐप डाउनलोड करा उपयोग करने का तरीका बता कर जागरूक करने निर्देशित किया गया है, जिससे यदि जिले के किसी भी महिलाओं एवं बालक/बालिकाओं पर किसी प्रकार का अपराध घटित हो रहा है, तो वह बेझिझक होकर बिना थाना आए मोबाइल ऐप के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं, जिससे आरोपियों के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही किया जाएगा।
जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे एव उप. पुलिस अधीक्षक अजाक श्रीमती मोनिका सिंह परिहार के मार्गदर्शन में 12 मार्च 2022 को पुराना पुलिस लाइन कवर्धा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिकाओं का प्रशिक्षण चल रहा था जिसमें महिला सेल प्रभारी निरीक्षक श्रीमती रमा कोष्ठी द्वारा महिलाओं पर होने वाले अपराधों की जानकारी के साथ-साथ अभिव्यक्ति ऐप के माध्यम से अपने बचाव हेतु तत्काल पुलिस सहायता प्राप्त करने के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई कार्यक्रम में लगभग 200 सहायिकाएं उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम में महिला सेल स्टाफ महिला प्रधान आर. ज्योति मरकाम, महिला आर. थालेस्वरी निषाद, रेवती साहू,आर. महेश ध्रुव, आशीष चंद्रवंशी एवं अधिक संख्या में आंगनबाड़ी सहायिका उपस्थित थे।