घोर नक्सल प्रभावित ग्राम बीजाडार में कबीरधाम पुलिस का सिविक एक्शन प्रोग्राम, कबीरधाम पुलिस की महिला अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा पहली बार अधिक संख्या में किया गया वनांचल क्षेत्र का सर्चिंग, सामुदायिक पुलिसिंग के तहत वनांचल की 50 महिलाओं को बर्तनों का किया गया वितरण

nakj.jpg


वनांचल ग्राम वासियों को अभिव्यक्ति कार्यक्रम का आयोजन कर महिला एवं बालक बालिकाओं के अधिकारों की दी गई जानकारी
बालक बालिकाओं को कपड़े एवं कॉपी, किताब आदि शैक्षणिक सामग्री का किया गया वितरण
जागरूकता संबंधी बैनर पोस्टर का किया गया चशपा
कबीरधाम। पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे तथा उप पुलिस अधीक्षक अजाक श्रीमती मोनिका सिंह परिहार के मार्गदर्शन में जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को महिलाओं एवं बालक बालिकाओं के अधिकारों से जागरूक करने अभिव्यक्ति कार्यक्रम का आयोजन कर अभिव्यक्ति मोबाइल ऐप के विषय में आवश्यक जानकारी क्षेत्रवासियों को प्रदान करने कहा गया है, साथ ही क्षेत्र के असहाय आम जनों की हर संभव मदद करने निर्देशित किया गया है।

इसी तारतम्य में 13 मार्च 2022 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं उप. पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व में कबीरधाम जिले के विभिन्न थाना चौकी एवं कार्यालय की महिला अधिकारी/कर्मचारियों जिसमें 01 निरीक्षक, 02 उपनिरीक्षक, 01 सहायक उपनिरीक्षक, 03 प्रधान आरक्षक, 19 महिला आरक्षक के साथ भोरमदेव अभ्यारण से लगे नक्सल प्रभावित क्षेत्र का सर्चिंग करते हुए वनांचल क्षेत्रों में जागरूकता संबंधी पंपलेट चस्पा किया गया साथ ही घोर नक्सल क्षेत्र ग्राम बीजाडार एवं आसपास से लगे वनांचल ग्राम वासियों/महिलाओं एवं बच्चों को ग्राम बीजडार थाना भोरमदेव आमंत्रित कर अभिव्यक्ति कार्यक्रम का आयोजन कर उपस्थित समस्त महिला शक्ति एवं बालक बालिकाओं को उनके अधिकारों के विषय में आवश्यक जानकारी देकर शासन प्रशासन के द्वारा दिए जाने वाले सुविधाओं का किस प्रकार से लाभ ले सकते हैं के विषय में जानकारी देकर जागरूक किया गया

साथ ही यदि किसी प्रकार की समस्या हो तो बेझिझक होकर संबंधित थाना प्रभारी को अवगत कराने कहा गया। उक्त कार्यक्रम में जिले की महिला अधिकारी कर्मचारियों के उत्साह को देखते हुए स्वयं कबीरधाम पुलिस अधीक्षक के द्वारा ग्राम बीजाडार पहुंच कर ग्राम वासियों से रूबरू हुए एवं महिला अधिकारी कर्मचारियों का उत्साह वर्धन किया गया। उपस्थित समस्त वनांचल ग्रामवासी महिलाओं को सामुदायिक पुलिसिंग के तहत खाना बनाने में सुविधा युक्त बर्तनों का वितरण किया गया एवं उपस्थित बालक बालिकाओं को शैक्षणिक सामग्री कॉपीकिताब स्कूल ड्रेस तथा चॉकलेट एवं मिष्ठान का वितरण किया गया जिससे वनांचल ग्रामवासी बालक बालिकाओं के द्वारा पुलिस के वर्दी को देख पुलिस बनने की इच्छा जाहिर किया गया तथा वनांचल ग्राम वासी महिलाओं के द्वारा महिला अधिकारी कर्मचारियों को अपने समक्ष पाकर खुशी से ददरिया गीत सुना कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक नक्सल कौशल किशोर वासनी, महिला सेल प्रभारी निरीक्षक श्रीमती रमा कोष्टी, उप निरीक्षक एम श्रीमती पूजा चौबे उप.निरीक्षक गीतांजलि सिन्हा, उप निरीक्षक भुवनेश्वरी साहू, एवं चाइल्डलाइन कबीरधाम की टीम तथा कबीरधाम पुलिस की महिला अधिकारी कर्मचारी एवं वनांचल ग्रामवासी महिला एवं बालक बालिकाएं अधिक संख्या में उपस्थित रहे।


scroll to top