संरक्षक प्रेम प्रकाश पाण्डेय की उपस्थिति में श्रीराम जन्मोत्सव समिति की बैठक सम्पन्न, 10 अप्रैल श्रीराम नवमी के भव्य आयोजन और शोभायात्रा को लेकर हुई चर्चा

PR4.jpeg.jpg


भिलाईनगर। श्रीराम जन्मोत्सव समिति की आवश्यक बैठक आज सेक्टर 9 में आय़ोजित की गई। जिसमें मुख्य शाखा, युवा शाखा, महिला शाखा जिला दुर्ग-भिलाई के पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में आगामी 10 अप्रैल श्रीरामनवमी के आयोजन एवं शोभायात्रा को लेकर चर्चा की गई। जिसमें मुख्य रूप से समिति के संरक्षक प्रेमप्रकाश पाण्डेय, प्रदेश अध्यक्ष रमेश माने, महामंत्री बुद्धन ठाकुर, मुख्य शाखा दुर्ग जिला अध्यक्ष काशी राम शर्मा, भिलाई जिला अध्यक्ष सेवक राम साहू, कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय, युवा शाखा अध्यक्ष मनीष पाण्डेय एवं जिले के कार्यकारिणी जिले के पदाधिकारी मण्डल अध्यक्ष, महामंत्री समस्त कार्यकारिणी उपस्थित रहे।


इस बैठक की शुरूवात सर्वप्रथम हनुमान जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं हनुमान चालीसा का पाठ कर की गयी। तत्पश्चात समिति के संरक्षक प्रेम प्रकाश पाण्डेय अपने उद्बोधन में कहा की विगत 2 वर्षो से समिति द्वारा रामनवमी की शोभायात्रा की तैयारी की गई थी किन्तु पूरा विश्व कोरोना महामारी से पीडि़त रहा, जिसकी वजह से आयोजन नहीं हो सका। इस समय भी तीसरी लहर आने से हम सभी राम भक्त चिंतित थे किन्तु देश के प्रधानमंत्री की सही निति द्वारा देश व्यापक रूप से वैक्सीन की वजह से तीसरी लहर आने से कुछ विशेष प्रभाव नहीं पड़ा। कुछ तथाकथित लोगों ने इसे मोदी वैक्सीन का नाम दिया था आज इसी वैक्सीन सभी देशवासी सुरक्षित है जिसका परिणामस्वरूप आज हम श्रीराम जी की शोभा यात्रा के लिए फिर से तैयार है।


श्रीराम जन्मोत्सव समिति इस कोरोनाकाल में भी अपने सामाजिक दायित्वों से मुख नहीं मोडा व समय पर समाज में आने वाली विभिन्न मूलभुत समस्याओं का समाधान किया। सन् 1986 को देश भर में श्रीराम जन्मोत्सव समिति द्वारा अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि में राम मंदिर बनाने एवं समस्त समाज में हिन्दू व सनातन धर्म की स्थापना के लिये समिति का निर्माण हुआ था यह एक मन्दिर से सोभा यात्रा प्रारंभ होकर 36 वर्षो में करीब 1001 मंदिरों की शोभा यात्रा में तब्दील हो गया और समिति के उद्देश्य के अनुसार श्रीराम मंदिर का निर्माण अयोध्या में हो गया। कुछ धर्म विरोधी लोग भगवा पहनना एवं जय श्रीराम बालेने को साम्प्रादायिक कहते है पर उन्हे ये नहीं मालूम की भगवान श्रीराम सबके आदश है इसलिए इन्हे पुरूषोत्तम राम कहते है जब सुप्रीम कोर्ट का आदेश श्रीराम मंदिर के संदर्भ में आया तब देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि यह आदेश न किसी की जाती हुई आर न ही किसी की हार।


पाण्डेय ने कहा कि देश में राष्ट्रवादी सरकार है जो 10 मार्च को यूपी सहित चार राज्यों में जीत दर्ज कर राष्ट्र विरोधी ताकतों को मुँह तोड जवाब दिया। श्रीराम जन्मोत्सव समिति भयमुक्ती के लिए और धर्मांतरण के विरोध में मुक्ति पखवाड़ा चलाया। हम किसी धर्म को मानने को नहीं रोकते और न ही बोलते है परन्तु हम श्रीराम को माने तो साम्प्रदायिक हो जाते है। उन्होंने कहा कि समिति धर्मांतरण पखवाडा के माध्यम से समाज में सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार कर भय मुक्त होकर एकजुट होने का संदेश दिया और धर्मांतरण को रोका। कुछ देश विरोधी ताकते (सीएए) सिटीजीनशिप एमेंडमेंट एक्ट के नाम पर, प्रान्त के नाम पर, भाषा के नाम पर, धर्म के नाम पर और हिजाब के माध्यम से देश को खण्डित करने का कार्य किये परन्तु श्रीराम जन्मोत्सव समिति श्रीराम जी के आदर्शों और मार्गदर्शन पर श्रीराम का नाम जोडऩे का है तोडने का नही इसी भावना पर कार्य किया। अन्त में पाण्डेय ने आगामी 2 अप्रैल हिन्दू नव वर्ष मंगलमय हो सभी उपस्थित राम भक्तो को शुभकामनाए दी।


तत्पश्चात प्रदेश महामंत्री बुद्धन ठाकुर ने आगामी 10 अप्रैल को श्रीरामनवमी के दिन निकलने वाली शोभा यात्रा के संदर्भ में मंदिर समिति, प्रखण्ड समिति, जिला समिति की बैठक और मन्दिरो से निकलने वाली ध्वजों की सम्पूर्ण जानकारी प्रखण्ड अध्यक्ष और महामंत्रियों से ली। उद्बोधन की इसी कड़ी में मुख्य शाखा के जिला अध्यक्ष सेवक राम साहू ने अपने स्वागत भाषण में उपस्थित मुख्य अतिथिगण एवं समस्त जिले के पदाधिकारीगण एवं कार्यकारिणी का स्वागत एवं अभिनंदन किया। साथ ही जिला और प्रखण्ड और मंदिर समिति के ध्वजों की 10 अप्रैल रामनवमी के दिन निकलने वाली शेाभा यात्रा की सम्पूर्ण: जानकारी दी। संचालन मदन सेन, अभार व्यक्त जोगिन्दर शर्मा ने किया।


बैठक में मुख्य रूप से तेजबहादुर सिंह, अरविन्द जैन, रविन्द्र भगत, विष्णु पाठक, मुन्ना पाण्डेय, के.के. तिवारी, बसंत प्रधान, रविन्द्र सिंह चौहान, पप्पू तिवारी, चिन्ना केषवल्लू मनीष अग्रवाल, प्रषांत पाण्डेय, जयषंकर चौधरी, विनोद सिंह, कामिल राबर्ट, मुकेष पाण्डेय, राज कुमार साव, संजय सिंह राठौर, गुलाब सिंह, राम प्रकाष गुप्ता, प्रषांत अकांत, मेवालाल यादव, गिरगेष पाण्डेय, रामअवतार जंघेल, संजय साहू, प्यूष मिश्रा, रविन्द्र राउल, तिलक राज यादव, हलदर साहू, पोषण साहू, वीणा चन्द्राकर, शंकुतला साहू, स्मिता डोडके, गिरजा बंझोर, शैलजा, सरिता बघेल, इैष्वरी नेताम, निर्मला यादव, सत्या देवी जायसवाल, सिद्धी साहू, श्याम सुंदर राव, रिंकू साहू, दिलीप केषवरवानी, गार्गी शंकर मिश्रा सभी युवा शाखा के समस्त पदाधिकारीगण एवं सैकडों की संख्या में राम भक्त उपस्थित थे।


scroll to top