टैंकर सहित 21 लाख का बायोडीजल जप्त,पुरानी भिलाई पुलिस की कार्रवाई,औद्योगिक क्षेत्र हथखोज मे दुर्गा स्टील कंपनी से किया गया जप्त

Screenshot_20220313-223745_Chrome_1.jpg

भिलाई नगर, 13 मार्च 2022:- पुलिस टीम ने औद्योगिक क्षेत्र हथखोज स्थित दुर्गा स्टील कंपनी से बायो डीजल से भरा टैंकर जब्त किया है। पुलिस ने डीजल से भरे टैंकर को थाने में लाकर खड़े कर दिया है, अब कंपनी के मालिक को डीजल खरीदी के संबंध में दस्तावेज प्रस्तुत करने के निर्देश दिएपुरानी भिलाई थाना प्रभारी विनय सिंह बघेल ने बताया कि मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर औद्योगिक क्षेत्र हथखोज स्थित दुर्गा स्टील कंपनी में छापा मारा। जहां जांच करने पर टैंकर में 24 टन बायोडीजल पाया गया। जिसके संबंध में कंपनी के मैनेजर चंद्रशेखर सिंह से दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया लेकिन वह मौके पर कोई भी दस्तावेज पेश नहीं कर पाया। इस वजह से जब्त करने की कार्रवाई की गई है। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही

पुरानी भिलाई थाना प्रभारी विनय सिंह बघेल ने बताया कि मुखबिर से मिल सूचना के आधार पर औद्योगिक क्षेत्र हथखोज स्थित दुर्गा स्टील कंपनी में छापा मारा। जहां जांच करने पर टैंकर में 24 टन बायोडीजल डीज़ल पाया गया। जिसके संबंध में कंपनी के मैनेजर चंद्रशेखर सिंह से दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया, लेकिन वह मौके पर कोई भी दस्तावेज पेश नहीं कर पाया। इस वजह से जब्त करने की कार्रवाई की गई है। अवैध कारोबार की आशंका

बताया जाता है कि पुलिस को औद्योगिक क्षेत्र के कुछ कंपनियों में अवैध कारोबार की इनपुट मिली थी। उसी के आधार पर पुलिस की टीम ने ने यह कार्रवाई की है। पुलिस ने ट्रक टैंकर क्रमांक डीडी 01 सी 9468 को अपने कब्जे में ले लिया है। टैंकर के मालिक समर सिंग को नोटिस जारी किया गया है। जानकारी के अनुसार टैंकर मालिक प्रतापगढ़ यूपी का रहने वाला है।


scroll to top