कांकेर 14 मार्च 2022 : – जिले मे 11 बजे से 1.30 बजे तक जिला कांकेर स्थित सीओबी सुरेली, 17 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल में सिविक एक्सन प्रोग्राम एवं मेडिकल कैम्प का आयोजन रूपेंदर भारद्वाज, कमांडेंट, 17 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा की अध्यक्षता में माध्यमिक शाला निचेकामता में किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर अभिजीत मुखर्जी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ए के सभेकर और डॉक्टर जे पी धेवर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतागढ़, ग्राम सुरेली, ग्राम नीचेकामता ग्राम उपरकामता, ग्राम घुमसीमुंडा, ग्राम गोदरी, ग्राम कोटनखोर, ग्राम नवागाव एवं मिडिल स्कूल नीचेकामता, नवागाव और हाई स्कूल घुमसीमुंडा के शिक्षक, सरपंच, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, गायता पटेल, बच्चे, महिलाएं व पुरुषों सहित लगभग 550 ग्रामीणों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान रूपये 2,84,468 / का स्टेशनरी, कंबल, सिनटेक्स, खेलकूद, कृषि का सामान, रोजमर्रा एवं अन्य सामान वितरित किया गया एवं मेडिकल कैंप के दौरान 205 लोगों का मुफ्त इलाज एवं रूपये 1,00,000/ का दवाईयों वितरित किया गया।सीविक एक्शन प्रोग्राम एवं मेडिकल कैंप के तहत ही 04 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल ने सिविक एक्सन प्रोग्राम एवं मेडिकल कैम्प का आयोजन श्री देविन्दर सिंह, कमाण्डेंट 04 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल की अध्यक्षता में ग्राम सुलंगी अपरपारा में किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर विष्णु पी एस चिकित्सा अधिकारी ग्राम मरडा खासपारा, ग्राम मरडा पटेलपारा ग्राम गोटापारा शासकीय हाई स्कूल सुलंगी प्राथमिक शाला खैरकट्टा, नाध्यमिक शाला बदरंगी से शिक्षक, बच्चे, सरपंच, पटेल, आंगनबाडी कार्यकर्ता, महिलाएं और बुजर्गो सहित 450/500 ग्रामीणों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान रूपये 2.27,427.10 / का स्टेशनरी, कंबल, बैग, सिनटेक्स, कैरमबोर्ड, आलमीरा सालर लैप, खेलकुद का सामान रोजमर्रा और कपड़े वितरित किया गया। मेडिकल कैंप के दौरान रूपये 33,400/ की मुफ्त दवाईयां वितरित किया गया।
•सीविक एक्शन प्रोग्राम एवं मेडिकल कैंप के तहत ही 162 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल ने सिविक एक्सन प्रोग्राम एवं मेडिकल कैम्प का आयोजन श्री सेथूराम कमाण्डेंट 162 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल की अध्यक्षता में सीओबी सारंगीपाल में किया गया। इस अवसर पर ग्राम सारंगीपाल, ग्राम सराईपारा ग्राम भाईसालेभाट, ग्राम कोलार, प्राथमिक शाला भाई सालेभाट, सारंगीपाल एवं से शिक्षक, बच्चे सरपंच पटेल, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, महिलाएं और बुजर्गो सहित कुल 300 ग्रामीणों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान रूपये 7,12,270/ का स्टेशनरी, कंबल, बैग, सिनटेक्स, कॅरमबोर्ड, आलमीरा सालर लॅप, वीलचेयर, मोटर पंप रेडियो खेलकुद का सामान, रोजमर्रा और कपडे वितरित किया गया। मेडिकल कँप के दौरान रूपये 91,150.10 / की मुफ्त दवाईयां वितरित किया गया।सीमा सुरक्षा बल के इस कार्य से ग्रामीण बहुत खुश थे तथा समय समय पर ऐसे कार्यक्रम का आयोजन करने का ग्रामीणों ने सीमा सुरक्षा बल से आग्रह किया।