कुख्यात सेक्सटॉर्सन गैंग का आरोपी मेवात हरियाणा से गिरफ्तार, लगातार 03 दिनों तक किसान खेतीहर मजदूर बनकर टीम ने की रेंकी,थाना बोरी एवं सायबर सेल की संयुक्त कार्यवाही

IMG-20220314-WA01361.jpg


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में मिली टीम को सफलता ,आरोपी देश के अलग – अलग राज्यों के लोगों को बना चुका है शिकार ,मामले में 01 आरोपी गिरफ्तार एवं 02 आरोपी फरार ,आधा दर्जन से बैंक खाते किये गये सील
भिलाईनगर। थाना बोरी के दीपक देवांगन के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किया गया था , जिस पर से थाना बोरी में मर्ग क्रमांक 10/2021 कायम कर जाँच प्रारंभ की गई । मर्ग जाँच के दौरान मृतक दीपक देवांगन के घर – परिवार , दोस्त यारों से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर पिछले 02-03 दिनों से परेशान रहने की जानकारी प्राप्त हुई । मर्ग जाँच में मृतक के फोन की तकनीकी जाँच करने से किसी अंजान लड़की द्वारा विडियो वायरल करने के नाम पर पैसे की माँग कर ब्लैकमेल करने से परेशान हो कर आत्महत्या किये जाने की जानकारी प्राप्त हुई । मर्ग के सम्पूर्ण जाँच में किसी अज्ञात लड़की द्वारा वाट्सएप के माध्यम से अश्लील विडियों वायरल कर देने से लोक लॉज के भय से आत्महत्या कर लेना पाये जाने से थाना बोरी में अपराध क्रमांक 204/2021 , धारा 306 , 384 , 34 भादवि , 67 , 67 ( क ) आई टी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
अपराध कायमी के पश्चात् श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बी . एन . मीणा ने घटित अपराध के संबंध में अति . पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनंत साहू , उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अभिषेक झा से सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर विवेचना के सभी पहलूओं को ध्यान में रखते हुये कार्यवाही कर ऐसे गैंग जो अपने तरीका वारदात से लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रहे है को गिरफ्तार करने के लिए निर्देशित किया । वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में मामले की तकनीकी विश्लेषण करने के लिए सायबर सेल युनिट कोजिम्मेदारी दी गई ।
सायबर सेल युनिट द्वारा आरोपियों द्वारा उपयोग किये गये मोबाईल नंबर , खाता का विश्लेषण किया गया मामले में देश में सेक्सटॉर्शन गैंग के नाम से चर्चित मेवात हरियाणा के आरोपियों को पाईन्ट आउट किया तथा वरिष्ठ अधिकारियों से अपराधियों के संबंध में अवगत कराया गया ।
तत्काल श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बी.एन. मीणा ( भा.पु.से. ) के निर्देशन में अति . पुलिस अधीक्षक ( शहर ) संजय ध्रुव , अति . पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनंत साहू ( रा.पु.से. ) , उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अभिषेक झा ( रा.पु. से . ) एवं उप पुलिस अधीक्षक अपराध श्री नसर सिद्धकी ( रा . पु.से. ) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बोरी निरीक्षक संतोष मिश्रा व निरीक्षक गौरव तिवारी सायबर सेल की संयुक्त टीम गठित कर 01 टीम को निरीक्षक संतोष मिश्रा के नेतृत्व में प्र . आर . रामकृष्ण तिवारी , आरक्षक शहबाज खान , पंकज चतुर्वेदी , राजकुमार चंद्रा , जगजीत सिंह की विशेष टीम वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में मेवात हरियाणा , राजस्थान के लिये रवाना किया गया । टीम के द्वारा आरोपियों के निवास स्थान के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई जहाँ अधिकतर लोग अपराधिक पृष्ठभूमि के थे , पुलिस टीम को आरोपियों के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं मिल रही थी , टीम द्वारा ग्राम पुनहाना , लोहिंगाखुर्द , तिगांव , चांडाका , फिरोजपुर झिरका गोकलपुर में लगातार केम्प कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिये प्रयास कर रही थी । इसी दौरान मामले के मुख्य आरोपी वकील अहमद को ग्राम लोहिंगाखुर्द में लोकेट किया गया लेकिन ग्राम लोहिंगाखुर्द में दो पक्षों के बीच में खूनी संघर्ष चल रहा था , गांव की दुर्गम भौगोलिक परिस्थिति तथा वहाँ की अपराधिक पृष्ठभूमि के बावजूद पुलिस टीम द्वारा काफी मशक्कत कर आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु लगातार प्रयासरत् थी ।
टीम लगातार गांव के बाहर खेतीहर किसान बनकर 03 दिनों तक एम्बुस लगाकर आरोपी का इंतजार कर रही थी , इसी दौरान आरोपी अपने निजी वाहन से ग्राम से बाहर घूमने निकला जो टीम द्वारा लगभग 30 कि.मी. तक पीछा कर रास्ते में घेराबंदी कर पकड़ा गया । पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया की वह लगभग 02 वर्षों से फेसबुक पर लड़कियों के नाम से फर्जी आई.डी. बनाकर लोगों को फेसबुक में फेन्ड रिक्वेस्ट भेजता हूँ , उनसे जुड़कर फेसबुक मैसेंन्जर के माध्यम से वीडियो कॉल करने के लिये उकसाता हूँ और वीडियो कॉल लगाकर नग्न युवतियों के वीडियो को चलाकर पीड़ित को उकसाकर अश्लील विडियो स्क्रीन रिकार्ड कर लेता हूँ , उस वीडियो को व्हाट्सअप एवं फेसबुक पर वायरल करने की धमकी देकर मोटी रकम खातों में ट्रांसफर करवाता हूँ । आरोपी वकील अहमद पिता सहीद अहमद उम्र 30 वर्ष सा . लोहिंगाखुर्द थाना पुनहाना को गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमाण्ड लेकर दुर्ग लाया गया , माननीय न्यायालय पेश किया जायेगा।
मामले में सेक्सटॉर्शन गैंग के आरोपी द्वारा अलग – अलग राज्यों के लोगों के साथ इसी तरीका वारदात से ठगी की घटना की गई है , उक्त संबंध में राज्यों से संपर्क कर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी ।
सेक्सटॉर्शन गैंग का तरीका वारदात :
आरोपी सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर उसमें खूबसूरत लड़कियों की फोटो लगाते थे , फिर आम लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते थे जैसे ही कोई दोस्त बन जाता है उस वाट्सएप नंबर मांगकर वहाँ बातचीत शुरू करते हैं उसके बाद उसे पूरी तरह जाल में फंसाकर वीडियो कॉल पर आने के लिए कहा जाता है और पीड़ित को कपड़े उतारने के लिए कहा जाता है वीडियो काल पर आते ही गैंग मेंबर अश्लील वीडियो चलाते हैं और वीडियो काल को रिकार्ड करके लोगों को ब्लैकमेल करते हैं और फिर वीडियो वायरल करने के नाम पर पैसों की उगाही की जाती है ।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बी . एन . मीणा ने बताया कि , सेक्सटॉर्शन का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है । अपील है कि लोग शर्म संकोच न करें । सीधे पुलिस को कंप्लेंट करें । किसी अनजान से विडियो कॉल के जरिए जुड़ना रिस्क हो सकता है । क्योंकि वीडियो के साथ आपका डेटा भी ट्रांसफर होता है सेक्सटॉर्शन में आपकी सेक्सुअल एक्टिविटी का विडियो रिकॉर्ड करते हैं । उसे ऐप के जरिए एडिट करके ब्लैकमेलिंग के लिए तैयार कर लेते हैं । अभी तक की केस स्टडी से पता चला है कि लोग इनकी डिमांड मानकर रकम दे बैठते हैं । जबकि दोबारा ब्लैकमेलिंग का खतरा भी बना रहता है । वे लोग दोबारा से उस विडियो का मिसयूज करते हैं । कई बार देखा गया है कि पहली थ्रेट काम नहीं करती तो ये लोग सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म के लीगल अफसर एवं सायबर सेल के अधिकारी बनकर अप्रोच करते हैं । उसके लिए ट्रु कॉलर में अपना नंबर उसी नाम से सेव करते हैं । फिर संपर्क करते हैं कि आपके विडियो और चैट की कंप्लेंट मिली है , इसकी पुलिस रिपोर्ट कर रहे हैं । ऐसी थ्रेट में न आएं । क्योंकि डिजिटल मीडिया में बहुत आसान है , खुद को दूसरे रूप में पेश करना ।
दुर्ग पुलिस की अपील :
1. फेसबुक पर किसी भी अंजान लड़की का फ्रेन्ड रिक्वेस्ट स्वीकार न करे ।
2. फेसबुक या सोशल मीडिया एप में अजॉन लोगो से दोस्ती न करें ।
3. यदि आप हनी ट्रैप जैसे अपराध के शिकार हो जाने पर सायबर सेल में तुरंत संपर्क करे ।
4. किसी अंजान व्यक्ति से विडियो कॉल पर बात ना करें ।
मामले में इनकी भूमिका सराहनीय रही थाना बोरी से निरीक्षक संतोष मिश्रा , प्र . आर . रामकृष्ण तिवारी , आर . शहबाज खान , पंकज चतुर्वेदी , राजकुमार चंद्रा , जगजीत सिंह एवं सायबर सेल से निरीक्षक गौरव तिवारी , सउनि शमित मिश्रा , प्र . आर . चंद्रशेखर बंजीर , आरक्षक विक्रांत यदु , विजय शुक्ला , जावेद खान ।

scroll to top