भिलाईनगर। भिलाई इस्पात संयंत्र के अंदर ओएचपी के कन्वेयर बेल्ट की चपेट में आने से 36 साल के व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक के पास कोई भी परिचय संबंधी दस्तावेज नहीं मिलने के कारण तत्काल शिनाख्त नहीं हो पाया था। पुलिस व साीआईएसएफ के अनुसार मृतक व्यक्ति सम्भवत: चोरी की नियत से संबंधित अवैध रूप से अंदर घुसा था और कन्वेयर बेल्ट की चपेट में आने से दुर्घटना का शिकार हो गया। जिस स्थान पर उपरोक्त व्यक्ति का शव मिला यहाँ किसी ठेका मजदूर का काम भी नहीं होता है। ओएचपी का नियमित ठेका मजदूर भी नहीं था।
पुलिस ने शव को उठाकर मच्र्युरी में रखवा दिया और मामले की विवेचना शुरू कर दी। भिलााई इस्पात संयंत्र के हर मुख्य द्वार पर केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवान भारी संख्या में मुस्तैदी से ड्युटी पर तैनात रहते हैं उसके बावजूद किसी व्यक्ति का अवैध रूप से संयंत्र परिसर के अंदर प्रवेश कर जाना सीआईएसएफ की कार्यप्रणाली पर प्रश्रचिन्ह लगाता है। बताया जाता है कि, मंगलवार की सुबह ए शिफ्ट में निरीक्षण के दौरान कन्वेयर के पास उपरोक्त लाश मिली थी।
दोपहर में उक्ल लाश की शिनाख्त पुलिस ने कर दी। पुलिस ने बताया कि, मृतक संतोष ठाकुर है जो स्टेशन मरोदा नेवई क्षेत्र का निवासी है और नेवई पुलिस के रिकॉर्ड में शातिर चोर है। चोरी की नियत से ही भिलाई इस्पात संयंत्र में प्रवेश किया था और कन्वेयर बेल्ट की चपेट में आने से दुर्घटना का शिकार हो गया। भट्ठी थाना प्रभारी बृजेश कुशवाहा के अनुसार मृतक पूर्व में भी अनेकों बार चोरी के मामले में जेल जा चुका है।