अभिव्यक्ति महिला जागरूकता सप्ताह का समापन, 8 से 14 मार्च तक चला साप्ताहिक महिला जागरूकता अभियान, महिला सुरक्षा को लेकर हुए चित्रकारी एवं निबंध, व्यंजन, मेहंदी, रस्साकशी प्रतियोगिताओं का किया गया आयोजन, बालिकाओं ने महिला सुरक्षा और अधिकारों सहित विभिन्न आकर्षक चित्रकारी व निबंध का किया प्रदर्शन

ppp1.jpg


भिलाईनगर। अभिव्यक्ति महिला जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ विश्व महिला दिवस के अवसर पर किया गया था, जिसका समापन14 मार्च 2022 को हुआ। शुभारंभ अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग बीएन मीणा ने थाना-चौकी प्रभारियों को पूरे सप्ताह महिला सुरक्षा से जुड़े विषयों पर अभियान चलाकर विभिन्न प्रकार के आयोजन करने एवं जागरूकता फैलाने के निर्देश दिए थे। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय कुमार ध्रुव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण(नोडल अधिकारी) अनंत कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आईयूसीएडब्ल्यू श्रीमती मीता पवार के मार्गदर्शन में जिले में अभिव्यक्ति महिला जागरूकता अभियान के तहत प्रतिदिन महिलाओं की सुरक्षा के विषयों को लेकर थाना-चौकी की पुलिस के द्वारा विभिन्न प्रकार के आयोजन किए गए।


अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पुलिस नियंत्रण कक्ष सेक्टर 6 भिलाई से अभिव्यक्ति महिला जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ कर सैकड़ों महिलाओं ने *पिंक मार्च* के माध्यम से रैली निकालकर महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया एवं गणमान्य जन प्रतिनिधियों और महिला पत्रकारों, कुछ अपराधिक घटनाओं को रोकने में उल्लेखनीय कार्य करने वाली आम महिलाओं का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग के द्वारा सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम के द्वितीय दिवस पर शहरी क्षेत्रों में रक्षा टीम के द्वारा एवं विभिन्न थाना क्षेत्रों में महिलाओं को घरेलू हिंसा, छेडख़ानी, लैंगिक उत्पीडऩ, साइबर सुरक्षा, पास्को एक्ट , के संबंध में जानकारी दिया गया, इसी क्रम में लगातार तृतीय, चतुर्थ एवं पंचम, छठे दिवस पर लगातार जन जागरूकता अभियान चलाया गया।


जन जागरूकता अभियान में छत्तीसगढ़ पुलिस के महिला सुरक्षा के लिए बनाए गए अभिव्यक्ति ऐप को महिलाओं के मोबाईल में इंस्टाल कराया गया और उसके बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। पुलिस के महिला अधिकारी स्कूल-कालेजों में जाकर अभिव्यक्ति कार्यक्रम में बारे में छात्राओं को विस्तार से जानकारी दी गई। जिले में महिला सुरक्षा विषय को लेकर निबंध एवं चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया जिसमें करीब 200 छात्राओं ने हिस्सा लिया जिसमें कई रोचक चित्रकारी एवं प्रेरणादायक निबंध प्राप्त हुए ।


अभिव्यक्ति महिला जागरूकता सप्ताह के समापन कार्यक्रम में ग्राम रूही थाना पाटन आयोजन किया गया। प्रोग्राम अंतर्गत महिलाओं के सम्मान उनके अधिकार कानूनी ज्ञान एवं मनोरंजन के संबंध में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य रूप से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग बीएन मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनंत कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आईयूसीएडब्ल्यू श्रीमती मीता पवार, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र वर्मा,जनपद अध्यक्ष श्रीमती पाटन श्रीमती रामबाई सिन्हा ने महिला सशक्तिकरण के संबंध में अभिव्यक्ति महिला जागरूकता सप्ताह का समापन कार्यक्रम में उपस्थित हुए।

कार्यक्रम की शुरुआत ग्राम रूही के ही बच्चों द्वारा राजकीय गीत गाकर की गई, कार्यक्रम में महिलाओं के संबंध में कानूनी ज्ञान उनके अधिकारों डायल 112 अभिव्यक्ति ऐप के संबंध में बताकर उन्हें कानूनी रूप से सशक्त किया गया, साथ ही महिलाओं के मनोरंजन के लिए रंगोली प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता, व्यंजन प्रतियोगिता बच्चों के लिए क्विज प्रतियोगिता रखा गया था, जिनमें प्रथम,द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। महिला बाल विकास विभाग के सहयोग से गोद भराई एवं अन्नप्राशन का कार्यक्रम भी कराया गया। उपस्थित महिलाओं के लिए रस्सी की कुर्सी दौड़ का कार्यक्रम भी रखा गया था, लगभग 500 से अधिक महिला पुरुष उपस्थित थे, जिसमें बच्चों के द्वारा गीत गाया गया साथी कार्यक्रम में पुलिस के विशेष सहयोगी महिलाओं को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
रक्षा टीम के द्वारा महिलाओं को आपातकालीन परिस्थितियों में महिलाओं के संबंध में होने वाले अपराधों से बचने हेतु आत्मरक्षा के स्पेशल टिप्स दिए गए। महिलाओं के संबंध में छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा जारी अभिव्यक्ति आपके संबंध में उपस्थित महिलाओं को ऐप इंस्टॉल कराकर उसकी उपयोगिता के बारे में विस्तार से समझाया गया।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग के द्वारा उपस्थित बच्चों को चॉकलेट और बिस्किट वितरण किया गया, कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बद्री नारायण मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनंत कुमार साहू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आईयूसीएडब्ल्यू श्रीमती मीता पवार, जनप्रतिनिधिगण महेंद्र वर्मा,श्रीमती रामबाई सिन्हा एसडीओपी पाटन देवांश सिंह राठौर , कुमारी भारती जांगड़े, लाइन डीएसपी नीलेश द्विवेदी, रक्षित निरीक्षक रमेश कुमार चंद्रा , थाना प्रभारी पाटन, थाना प्रभारी अंडा, थाना प्रभारी उतई, थाना प्रभारी महिला थाना, निरीक्षक आईयूसीएडब्ल्यू, सूबेदार दुर्ग एवं जिले के अन्य महिला अधिकारीगण सहित पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी व प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चे व उनके परिजन मौजूद रहे।


scroll to top