आईजी का जनदर्शन, सुनी गई आम लोगों की फरियाद, अधिकारियों को दिये त्वरित निराकरण के निर्देश

Ig.jpg


भिलाईनगर। दुर्ग रेंज के पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय 32 बंगला परिसर में लगे जनदर्शन में पुलिस महानिरीक्षक ओ.पी.पाल ने आमजनों की समस्याओं को सुनकर उसे त्वरित निराकरण करने की दिशा में पहल किया। सुबह 11 बजे से आयोजित जनदर्शन में 15 आवेदनकर्ताओं द्वारा दुर्ग रेंज के पुलिस महानिरीक्षक के समक्ष अपनी समस्यायें रखी गईं। जनदर्शन के दौरान प्राप्त अधिकांशत: शिकायतें पारिवारिक मामले से संबंधित के अलावा जमीन बँटवारा संबंधी, आपसी लेन-देन से संबंधित प्रकरण सामने आये।

पुलिस हस्तक्षेप योग्य अपराधों में पुलिस महानिरीक्षक द्वारा तत्काल फोन के माध्यम से संबंधित पुलिस अधिकारियों से आवेदकों के समक्ष ही चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये इस दौरान आईजी ओ.पी.पाल ने शिकायतों के निराकरण के लिए समय सीमा में प्राथमिकता में प्रकरणों के निराकरण करने निर्देशित किया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आईजी कार्यालय नेहा पाण्डेय, उप पुलिस अधीक्षक आईजी कार्यालय जगदीश चंद मिश्रा भी उपस्थित थे।


scroll to top