कबीरधाम। जिले के पुलिस कप्तान डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन में आज 15 मार्च 2022 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में डायल 112 के अधिकारी जवानों का मीटिंग लिया गया जिसमें आगामी त्यौहार होली एवं शबे बरात का विशेष ध्यान रखते हुए जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु अपने अपने कर्तव्यों का बेहतर ढंग से निर्वहन करने निर्देशित किया गया।
साथ ही सी4 से प्राप्त होने वाले समस्त इवेंट पर तत्काल बताए गया लोकेशन पर जाकर आवश्यक कार्यवाही करने, तथा संबंधित थाने/ कंट्रोल रूम को उसकी सूचना तत्काल देने, रिस्पांस टाइम सुधारने एवं किसी भी पीडि़त आहत को तत्काल सहायता पहुंचाने, डायल 112 आपातकालीन सेवा को सुचारू रूप से चलाने हेतु समस्त कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश देकर,अभिव्यक्ति ऐप के विषय में जानकारी दिया गया तथा अपने आसपास के लोगों को व अपने परिवार के सदस्यों को अभिव्यक्ति ऐप डाउनलोड कराकर इससे मिलने वाली सहायता के बारे में समझाया गया। उक्त मीटिंग में डी.पी.सी.आर. प्रभारी सहायक उप.निरीक्षक कोदूराम नागवंशी आरक्षक प्रेमेंद्र चंदेल एवं डायल 112 में कार्यरत आरक्षक एवं चालक अधिक संख्या में उपस्थित रहे।