कांकेर। 15 मार्च 2022 को 09:30 बजे से जिला कांकेर स्थित सीओबी चरैमरे, 17 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल में सिविक एक्सन प्रोग्राम का आयोजन रूपेंदर भारद्वाज, कमांडेंट, 17 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा की अध्यक्षता में हेलीपैड मैदान में किया गया। इस अवसर पर प्राथमिक एवं माध्यमिक पाठशाला बडेपिंजोरी, हुरापिंजोरी के शिक्षक, विद्यार्थी, ग्राम बडेपिजोरी, ग्राम हुर्रपिंजोरी, ग्राम मडाम ग्राम सेमरगांव और ग्राम बागझर के सरपंच पंच आंगनबाडी कार्यकर्ता, पटेल, बच्चे, महिलाएं व पुरूषों सहित लगभग 200 ग्रामीणों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।
इस दौरान रूपये 3,07,334/- का स्टेशनरी, कंबल, कपडे, खेलकूद, कृषि का सामान, रोजमर्रा एवं अन्य सामान वितरित किया गया। इस दौरान ग्रामीणों एवं स्कूल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रोग्राम का आयोजन किया गया। सीमा सुरक्षा बल के इस कार्य से ग्रामीण बहुत खुश थे तथा समय समय पर ऐसे कार्यक्रम का आयोजन करने का ग्रामीणों ने सीमा सुरक्षा बल से आग्रह किया। कार्यक्रम के अंत में सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों ने सभी उपस्थित कार्मिकों, ग्रामीणों एवं प्रिन्ट / इलेक्ट्रानिक मीडिया के बन्धुओ को कार्यक्रम में भाग लेने के लिये धन्यवाद दिया।