भिलाईनगर 15 मार्च 2022:- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग की पहल पर थाना जामुल परिसर में युवाओं के लिया वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया अभिव्यक्ति अभियान एवं सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत के तहत दुर्ग व भिलाई की महिला/पुरुष व्हालीबाल टीम का सद्भावना मैच किया गया तथा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में जिले के युवा खिलाड़ी की प्रतिभा की चमक देखने को मिलीवरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग बीएन मीणा की पहल पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय कुमार ध्रुव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनंत साहू के निर्देशन पर, नगर पुलिस अधीक्षक छावनी कौशलेंद्र पटेल एवं थाना प्रभारी जामुल गौरव पांडे के द्वारा दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन अभिव्यक्ति अभियान एवं सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत, युवाओं को नशे से दूर एवं खेल में युवाओं की रुचि हेतु आयोजन किया गया। दो दिवसीय रात्रि कालीन बॉलीबॉल प्रतियोगिता द 13 व 14 मार्च थाना जामुल , में किया गया। उपरोक्त वॉलीबॉल टूर्नामेंट में कुल 8 टीमों ने भाग लिया था, सद्भावना मैच दुर्ग बालिका और हुडको बालिका द्वारा खेला गया , बालको के 6 टीम इस प्रकार थी, सेक्टर 1 BSP, रायपुर साई , राजनांदगांव, सेक्टर 9, हुडको, जामुल पुलिस, की कुल 6 टीमो ने मैच खेला। जसमे प्रथम पुरस्कार रायपुर साई की टीम ने जीता द्वितीय पुरुस्कार सेक्टर 1 BSP की टीम आयी तीसरा स्थान सेक्टर 9 हुडको की टीम आयी। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 20000 रुपये और शील्ड, द्वितीय पुरुस्कार 10000 रुपया तीसरा पुरुस्कार 5000 व शील्ड दिया गया। विशेष पुरुस्कार साई टीम के बेस्ट सेंटर ब्लॉकर सौरभ को बेस्ट सूटर सेक्टर 9 हुडको टीम के दिव्यांशु को दिया गया बेस्ट बूस्टर सेक्टर 1 BSP टीम के विजय को दिया गया। सद्भावना मैच में बालिका के दोनों टीम को गिफ्ट प्राइज दिया गया। उपरोक्त टूर्नामेंट में कई अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय एवं राज्य खिलाड़ीयों ने टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था। पुरस्कार वितरण समारोह में बद्रीनारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग, संजय कुमार ध्रुव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, अनंत कुमार साहू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, कौशलेंद्र देव पटेल, सीएसपी छावनी, हेमप्रकाश नायक, डीएसपी राजनांदगांव, नीलेश द्विवेदी, डीएसपी पुलिस लाइन, दुर्ग, स्नोमा, निर्मल सिंह, राजेंद्र राय, शंकर लाल यादव, शुशांत डे, वी.सी.शेखर, पूरन प्रसाद शर्मा, वी.एन.सोनी, राजेश मणि, जिमी चंद्राकर, कन्हैया साहू , अमित सिंह, रवि और अन्य।
उपरोक्त आयोजन को सफलता पूर्वक कराने में निरीक्षक गौरव पांडे थाना प्रभारी जामुल एवं उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। सभी सदस्यों ने आयोजन समिति, जामुल पुलिस स्टेशन, औद्योगिक क्षेत्र, आवास बोर्ड के प्रत्येक सदस्य को दो दिवसीय आयोजन को सफलतापूर्वक और बिना किसी विवाद के संपन्न करने के लिए बधाई दी है।