अर्थदंड ब्रेकिंग: खुर्सीपार के थानाध्यक्ष निरीक्षक गोपाल वैश्य सहित 4 अफसरो पर 25-25 हजार का जुर्माना,छत्तीसगढ सूचना आयुक्त का आदेश

Screenshot_20220316-071508_WhatsApp.jpg

रायपुर 16 मार्च 2022:- राज्य सूचना आयोग ने चार अफसरों पर कार्रवाई की है। प्रशासन की पारदर्शी प्रक्रिया में अडंगा लगाने के आरोप में उन पर 25-25 हजार रुपए जुर्माना ठोका गया है,सूचना आयुक्त अशोक कुमार अग्रवाल ने माना कि अफसरों ने जिम्मेदारी पूरी नहीं की। निर्धारित समय पर जानकारी उपलब्ध नहीं कराई। 4 जनसूचना अधिकारी सिल्हाटीकला जितेन्द्र कुमार मालेकर, दुर्ग जिले के खुर्सीपार के तत्कालीन व फिलहाल अमलेश्वर पाटन के थानाध्यक्ष निरीक्षक गोपाल वैश्य, रायपुर के जिला बाल संरक्षण अधिकारी नवनीत स्वर्णकार, चिरमिरी के जनसूचना अधिकारी डॉ. आशीषकरण पर अर्थदंडी लगाया है।अग्रवाल ने वरिष्ठ अधिकारियों को जुर्माने की वसूली कर शासन के कोष में जमा कराने कहा है। उन्होंने कहा कि नागरिकों का मूल अधिकार है कि वे सरकार से सवाल कर सकें।


scroll to top