अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस ओर आजादी के अमृत वर्षा के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय महिला क्रिकेट टूर्नामेंट एवम महिला सम्मान समारोह का आयोजन जे के फाउंडेशन द्वारा आयोजित

womn1.jpg


भिलाईनगर। जिला स्तरीय महिला क्रिकेट टीम सेक्टर 1 क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित जे के फाउंडेशन द्वारा किया गया। जिसमे विजेता के रूप में सेक्टर 7 की टीम को प्रथम स्थान 5 हजार 1 द्वितीय स्थान में सेक्टर 5 की टाइम जिसे इनाम स्वरूप 3001 रुपये की राशि और ट्राफी प्रदान की तृतीय स्थान पर दुर्ग की टीम जिसे 2001 रुपये राशि और ट्रांफी प्रदान किया गया बाकी समस्त टीम को भी मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया दो दिवसीय क्रिकेट का आयोजन श्रीमती टी जया रेड्डी एवंं खेल प्रभारी श्रीमती ईशा मुदलियार के द्वारा किया गया।


क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 8 टीम ने हिस्सा लिया टीम के नाम
विजेता टीम एल पी आर सेक्टर 7की कप्तान श्रीमती पेमिन ध्रुव ,प्रतिभा टीम सेक्टर 5 की कप्तान श्रीमती मंजू यादव, स्काय हव्क्स दुर्ग टीम की कप्तान श्रीमती कल्पना गोस्वामी,सेक्टर 1 रेड विंग टीम की कप्तान श्रीमती शशि चंद्रा ,भिलाई 3 टीम की कप्तान मीनाक्षी केदारेश्वरी, मरोदा भिलाई टीम की कप्तान श्रीमती डलिया ढाले,सेक्टर 8 पंखुड़ी टीम की कप्तान श्रीमती चित्ररेखा जोशी,राजनांदगांव टीम के कप्तान श्रीमती शालिनी चितलांगिया ।


महिलाओं समिति का सम्मान कार्यक्रम में किया गया
जिसमे -त्रिमूला तेलगु महिला समाज,एकता महिला समिति,पर्यावरण समिति,एकता गणेशोत्सव समिति एवम श्रीमती मीणा शाख्या,श्रीमती ललिता चोपड़ा,श्रीमती नीतू मंडल श्रीमती अर्चना वर्मा,श्रीमती राधिका देवांगन,श्रीमती रेखा राव,श्रीमती कुशमा,श्रीमती रमा गोत्री,श्रीमती ममता अवस्थी,श्रीमती विमला सोनी,श्रीमती वंदना सिंग ,श्रीमती पदमा राव,गजेंद्र कोठारी,पार्षद , श्रीमती दीप सिंग,कुमारी नंदनी आदि सभी महिलाओं का भी सम्मान किया गया। दामिनी बॉलीवुड डांस रिसाली, टिया एंड ग्रुप सेक्टर 1,शिवानी एंड ग्रुप शारदा ललिता अनिता द्वारा रोचक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी।


कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में राजनादगांव की एडिशनल एसपी मेडम श्रीमती सुरेशा चौबे,श्रीमती मोनिका पांडे नेवई थाना प्रभारी, साँई राम जाखड़ जी,डॉक्टर श्रीमती दीपा मेंघानी, गोपाल खंडेलवाल,अनुशा शर्मा जी,क्रिकेट में अमप्यार के रूप में दो दिन अपनी सेवा देने वाले तरुण शर्मा, हेमन्त,अनुपम कार्यक्रम का संचालन श्रीमती माया बनर्जी द्वारा किया गया कार्यक्रम का शुभारभ मुख्यातिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।


कार्यक्रम में अन्य प्रतिभागियों द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी जिसमे सभी को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में आये हुए सभी अतिथियों द्वारा श्रीमती जया रेड्डी जी डायरेकर जे के फाउंडेशन एवम खेल प्रभारी श्रीमती ईशा मुदलियार को सफल आयोजन ओर आंने वाले समय मे ऐसे अनेक कार्यक्रम कर महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिये सभी लोगो के द्वारा बधाई ओर शुभकामनाएं दिया गया।


scroll to top