कबीरधाम। पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिह के मार्गदर्शन मे एंव अति. पुलिस अधीक्षक मनिषा ठाकुर एंव अनुविभागीय अधिकारी जय सिंह मरावी के दिशा निर्देश मे थाना क्षेत्र मे लगातार अवैध जुआ सट्टा एंव आबकारी एक्ट, एंव अन्य अपराधिक गतिविधियो के विरूध्द लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम मे 15 मार्च 22 को मुखबीर से सुचना मिली कि ग्राम जंगलपुर के जंगलो मे कुछ लोग तास पत्ती पर रूपये पैसो का हारजीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है कि सुचना से पुलिस अधीक्षक कबीरधाम एंव अन्य वरिष्ट अधिकारीयो को अवगत कराकर मार्गदर्शन प्राप्त किया गया
जिनके द्वारा प्रर्याप्त दल बल के साथ जुआरीयो का घेंराबंदी कर अग्रीम कार्यवाही हेतु निर्देश प्राप्त हुए जिसके परिपालन मे उप पुलिस अधीक्षक नक्सल सेल कौशल किशोर वासनिक अपनी टीम के साथ लोहारा आये जिनके मार्गदर्शन मे संयुक्त टीम तैयार कर मुखबीर के बताये स्थान मे पुरी तैयारी के साथ दबिश दी गई जंहा पर जुआ खेल रहे कुल 13 जुआडियानो को मौके मे जुआ खेलते रंगे हाथो पकडा गया जो क्रमश: 1 धरमा पिता पुटु पाटले उम्र 50 वर्ष साकिन गंण्डई थाना गंण्डई 2.कलाराम पिता संतु साहु उम्र 40 वर्ष साकिन कुकुरमुडा थाना छुईखदान 3. तारण दास पिता गौकरण उम्र 26 वर्ष साकिन सिंगारपुर थाना मोहगांव 4. अनिल टंडन पिता भागीरती उम्र 36 वर्ष साकिन सीता डबरी थाना छुईखदान 5. मनहरण बंजारे पिता जहाजी उम्र 38 वर्ष साकिन भिभौरी थाना स. लोहारा
6. राजेन्द्र पिता सोनु जांगडे उम्र 26 वर्ष साकिन भिभौरी थाना लोहारा 7. देवप्रसाद पिता द्वारीका सतनामी उम्र 35 वर्ष साकिन भिभौरी थाना लोहारा 8. मुकेश पिता अरूण लहरे उम्र 32 वर्ष साकिन सिल्हाटी थाना स0 लोहारा 9. अमीराम पिता गंगाराम उम्र 45 साल साकिन लोहारा थाना लोहारा 10. रंजित पिता खोरबाहरा उम्र 55 वर्ष साकिन कुकुरमुडा थाना छुईखदान 11. मनहरण पिता भिखम झारिया उम्र 40 वर्ष साकिन लोहारा 12. रामकुमार पिता विषय कुमार13. उतरा पिता भागीरती टंडन उम्र 25 वर्ष साकिन भिभौरी थाना स.लोहारा का निवासी होना बताये जिनके विरूध्द विधिसंगत कार्यवाही करते हुए जुए के फड एंव आरोपीयो के कब्जे से कुल 66535 रूपये नगदी 52 पत्ती तास एंव एक प्लास्टिक बोरी का फटृा 14 नंग मोबाईल कीमती करीब 70000 तथा 8 नंग मोटर सायकल इस्तेमाली कीमती 3,00,000 जूमला कीमती 436535 (चार लाख छत्तीस हजार पांच सौ पैतिस ) रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपीयो का कृत्य धारा 13 सार्वजनिक धुत अिधिनिमय का पाये जाने से अपराध क्रमांक – 92/22 कायम कर विवेचना मे लिया गया । आरोपीयो के विरूध्द प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर अनुविभागीय अधिकारी महोदय कवर्धा के समक्ष पेश किया गया।