दुर्ग-अंजोरा बायपास में दुर्ग पासिंग गाड़ियों से अवैध वसूली, भाजयुमो जिला महामंत्री लोकेश पांडेय ने उठाया मुद्दा, कलेक्टर से शिकायत, अगर वसूली बंद नहीं हुई तो आंदोलन, दुर्ग कलेक्टर के नाम जिला महामंत्री लोकेश पांडेय ने सौंपा ज्ञापन

IMG-20220316-WA0932.jpg

लंबे समय से दुर्ग-अंजोरा बायपास में की जा रही CG-07 पासिंग गाड़ियों से टोल टैक्स की वसूली
जबकि, पड़ोसी जिले राजनांदगांव में CG-08 पासिंग गाड़ियों को दी गई है छूट
भिलाई। दुर्ग-अंजोरा बायपास स्थित टोल नाके पर दुर्ग जिले की पासिंग गाड़ियों से अवैध वसूली हो रही है। आज इस मामले को प्रमुखता से जिला भाजयुमो महामंत्री लोकेश पांडेय ने उठाया है। आज कलेक्टर के नाम पर ज्ञापन सौंपा है। जिसमें साफ कहा है कि एक सप्ताह के भीतर दुर्ग जिले की पासिंग गाड़ियों को छूट नहीं दी गई तो उग्र आंदोलन होगा।
जिला भाजयुमो महामंत्री लोकेश ने बताया कि, नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के दुर्ग-अंजोरा बायपास में रोजाना हजारों गाड़ियों का आना-जाना रहता है। यहां पर डी-मार्ट समीपस्थ एक टोल नाका है। जिसका संचालन टाटा कंपनी कर रही है। दुर्ग जिले की आरटीओ पासिंग गाड़ी CG-07 की गाड़ियों से लगातार टोल टैक्स वसूला जा रहा है। जो अवैध वसूली की श्रेणी में आता है। जबकि, दुर्ग के पड़ोसी जिला राजनांदगांव में वहां की पासिंग CG-08 की गाड़ियों को राजनांदगांव स्थित टोल नाके पर टैक्स फ्री है। जबकि दुर्ग जिले में ऐसा नहीं है। दुर्ग जिले की बैलगाड़ी से लेकर बाइक, कार और अन्य चार पहिया वाहनों से टैक्स वसूला जा रहा है। जो कि नियमत: गलत है। क्योंकि पड़ोसी जिला राजनांदगांव में CG-08 की पासिंग गाड़ियों को फ्री दिया गया है। दुर्ग-अंजोरा बायपास स्थित टोल नाके पर अवैध वसूली लगातार जारी है। टोल टैक्स के लिए लोगों के साथ में दुर्व्य्वहार किया जाता है। जिसकी घोर निंदा करते हैं।
जिला महामंत्री लोकेश पांडेय ने कहा, दुर्ग कलेक्टर से मांग करते हैं कि दुर्ग जिले की पासिंग गाड़ी CG-07 नंबर की गाड़ियों को फ्री किया जाए। वहां CG-07 पासिंग गाड़ियों को फ्री किया जाए। जैसा कि राजनांदगांव में होता है। दुर्ग जिले की जमीन पर टोल नाका लगाकर दुर्ग जिले के रहवासियों से टैक्स वसूला जा रहा है। यह सरासर गलत है। इससे लोगों की जेब कट रही है। जबकि, राजनांदगांव की तरह दुर्ग जिले की पासिंग गाड़ियों को फ्री किया जाए। अगर सप्ताहभर के भीतर फ्री करने की कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। आंदोलन करने वालों में भाजपा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष सौरभ जायसवाल, सुंदरम, रोहित उपाध्यक्ष, विजय शुक्ला, राहुल सेन, सोना, रमित सोनी, इंदरजीत साहू , छोटू समेत अन्य मौजूद रहे।

scroll to top