कांकेर । सीमा सुरक्षा बल ने 16 मार्च 2022 को 10:10 बजे से जिला कांकेर स्थित सीओबी सिकसोड 4 थीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल ने सिविक एक्सन प्रोग्राम एवं मेडिकल कैम्प का आयोजन देविन्दर सिंह, कमाण्डेंट 4थीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल की अध्यक्षता में प्राथमिक पाठशाला जुनागावडे में किया। इस अवसर पर डॉक्टर विष्णु पी एस चिकित्सा अधिकारी, शासकीय हाई सेकंडरी स्कूल सिकसोड प्राथमिक पाठशाला कासादंड कुतुलबेडा कोतुल, बावेली, जुनागावडे, सिकसोड, मिडिल स्कूल से शिक्षक, बच्चे, सरपंच, पटेल, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, महिलाएं और बुजर्गों सहित कुल 450 ग्रामीणों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान रूपये 1,97,825 का स्टेशनरी आलमिरा, सोलर लैंप, टी शर्ट, साडी, दरी, कबल, बैग, सिनटेक्स, कैरमबोर्ड, खेलकुद का सामान, रोजमर्रा और कपडे वितरित किया गया ।मेडिकल कैंप के दौरान 188 लोगों का मुफ्त इलाज एवं रूपये 33,400 की मुफ्त दवाईयां वितरित किया गया।
162 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल ने सिविक एक्सन प्रोग्राम एवं मेडिकल कैम्प का आयोजन यालटर गुरिया कार्यवाहक कमाण्डेंट 162 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल की अध्यक्षता में सीओबी तालाबेड़ा में किया। इस अवसर पर प्राथमिक पाठशाला कोलार प्राथमिक पाठशाला देहारीपाडा प्राथमिक पाठशाला सराईपारा, नवीन बालक आश्रम ग्राम तालाबेड़ा, ग्राम मंगतासालेभाट, ग्राम बरचे ग्राम मडप्पा, ग्राम तालाबेडा से शिक्षक, बच्चे, सरपंच, पटेल, आंगनबाडी कार्यकर्ता, महिलाएं और बुजर्गो सहित कुल 425 ग्रामीणों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।
इस दौरान रूपये 5,00,019 / का स्टेशनरी, कंबल, बैग, सिनटेक्स, कॅरमबोर्ड, आलनीरा, सोलर लॅप, साईकल, मोटर पंप, सिलिंग पंखा, रेडियो खेलकुद का सामान, रोजमर्रा और कपडे वितरित किया गया। मेडिकल कैंप के दौरान रूपये 1,09,054.18 / की मुफ्त दवाईयां वितरित किया गया। इस दौरान ग्रामीणों एवं स्कूल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रोग्राम का आयोजन किया गया। सीमा सुरक्षा बल के इस कार्य से ग्रामीण बहुत खुश थे तथा समय समय पर ऐसे कार्यक्रम का आयोजन करने का ग्रामीणों ने सीमा सुरक्षा बल से आग्रह किया।