बालोद। महा निरीक्षक दुर्ग रेंज ओ.पी.पाल की निर्देशन में पुलिस अधीक्षक गोवर्धन ठाकुर के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम एवं उप पुलिस अधीक्षक राजेश बागड़े के पर्यवेक्षण में अवैध वस्तुओ के परिवहन के रोकथाम हेतु जिले में संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनो की चेकिंग हेतु निर्देश प्राप्त होने पर पुलिस सहायता केन्द्र पुरूर हमराह स्टाफ के उप निरीक्षक कैलाश मरई उप निरीक्षक खगेन्द्र पठारे एवं स्टाफ के 16 मार्च 2022 को जगतरा मंदिर के पास वाहनो की चेकिंग की जा रही थी उसी दौरान चारामा के ओर से आने वाले एक भुरा रंग के रेनाल्ट डस्टर कार यूपी 70 डी वाई 1224 को रोककर वाहन मे सवार 02 व्यक्तियो को पुछताछ करने पर गोलमोल जवाब देने पर वाहन की चेकिंग की गई
जिस पर वाहन के अंदर पीछे सीट पर खाकी रंग के टेप से सील किया हुये पैकेट दिखाई देेने पर संदेही व्यक्तियो से बारिकी से पुछताछ करने पर कार में सवार दोनो व्यक्ति उतर कर भागने लगे जिस पर एक व्यक्ति को घेराबंधी कर पकडे था एक अन्य व्यक्ति जंगल की ओर अंधेरे में भग गया पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम 01 लाल सिंह पिता किरण प्रसाद उम्र 36 वर्ष पता चार हासिमपुर रोड़ प्रयागराज उत्तर प्रदेश बताया तथा भागने वाले व्यक्ति का नाम मुन्ना सिंह द्वारिकागंज सुलतानपुर उत्तर प्रदेश बताया।
घटना स्थल पर विधिवत कार्यवाही करते हुये आरेापी से एक क्टि. 10.86किलो ग्राम गांज किमती 2217200 रूप्ये एवं रेनाल्ट कार यूपी 70 डी वाई 1224 किमती 3 लाख सहित कुल 2523200 रूप्ये जप्त कर आरोपी के विरूद्व अपराध धारा- 20(ख) एनडीपीएस एक्ट का पाया जाने पर विधिवत् आरोपी को गिर0 कर अपराध विवेचना में लिया गया । तथा माननीय न्यायालय के समक्ष ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया।
सम्पुर्ण कार्यवाही में निरीक्षक रोहित मालेकर थाना प्रभारी गुरूर, उप निरीक्षक कैलाशचंद्र मरई, उप निरीक्षक खगेन्द्र पठारे उप निरीक्षक शिशिर पाण्डे ,एवं आर0 लिखन साहू, संदीप यादव, गुणेश यादव, डोमेन्द्र रावटे, मल्लेश नेताम , की विशेष भुमिका रही।