BREAKING: सडक हादसा ,मॉ ,पत्नी व पुत्र की दर्दनाक मौत वरिष्ठ पत्रकार गंभीर रूप से घायल ,पूरा परिवार पूजा मे शामिल होने वाराणसी जा रहा था…

Screenshot_20220319-114614_Chrome.jpg

सूरजपुर 19 मार्च 2022:- एक भीषण सड़क हादसे में पत्रकार के परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं खुद पत्रकार गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना उस वक्त हुई जब पत्रकार उपेंद्र दुबे अपने पूरे परिवार के साथ परिवारिक पूजा में शामिल होने के लिए जा रहे थे। पूरा परिवार वाराणसी यूपी जा रहा था, इसी दौरान तड़के ये हादसा हो गया। कार पत्रकार के पुत्र नवीन दुबे चला रहे थे घटना छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश की सीमा पर मधु टिकरा की है। इस घटना में पत्रकार उपेंद्र दुबे खुद गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं, जबकि हादसे में उनकी पत्नी, मां और बेटे की मौत हो गई है। गंभीर हालत में पत्रकार उपेंद्र दुबे को बेहतर उपचार के लिए अंबिकापुर लाया गया है।

इस घटना में पत्रकार उपेंद्र दुबे की 70 वर्षीय मां मानमती देवी, 55 वर्षीय पत्नी देवरूपी दुबे और 24 साल का बेटा नवीन दुबे की मौत हो गई। हादसे के वक़्त पत्रकार का पूरा परिवार स्विफ्ट कार से जा रहा था। फिलहाल पत्रकार उपेंद्र दुबे की हालत गंभीर बनी हुई है।

मुख्यमंत्री ने सड़क दुर्घटना में सूरजपुर के वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र दुबे के परिवार के तीन सदस्यों की मृत्यु पर गहरा दुख प्रकट किया

दुर्घटना में घायल उपेंद्र दुबे को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश जिला प्रशासन सरगुजा को दिए

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सड़क दुर्घटना में सूरजपुर के वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र दुबे के परिवार के तीन सदस्यों की मृत्यु पर गहरा दुख प्रकट किया है। छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की सीमा पर मधुटिकरा के पास हुए सड़क हादसे में उपेंद्र दुबे की माता, पत्नी और पुत्र का निधन हो गया है, जबकि उपेंद्र दुबे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, उन्हें अंबिकापुर के एक अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल कराया गया है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन सरगुजा को उपेंद्र दुबे के इलाज की बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।


scroll to top