भिलाईनगर 19 मार्च 2022:- होली पर्व की सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी में व्यस्त होने के बाद भी थाना पुरानी भिलाई पुलिस के द्वारा तत्परता एवं सूझ-बूझ से चोरी के आरोपी को गिरफ्तार करने में मिली सफलता योजना बनाकर चोरी करने वाले आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई 32 टन 760 कि.ग्र. लोहे का टीएमटी सरिया एवं ट्रेलर क्रमांक सीजी 07 ए. एक्स. 8873 जुमला कीमती 4390006 रू मशरूका बरामद की गई चोरी के 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया ।
पुलिस ने बताया कि अर्जुन प्रसाद सिंह पिता हरिनारायण सिंह 61 साल सा. एमआईजी 2 / 2248 हाउसिंग बोर्ड इंडस्ट्रीयल एरिया जामुल का अपने ट्रेलर कमांक सीजी 07 ए. एक्स. 8873 में 32 टन 760 किलोग्राम टीएमटी लोहा कीमति 2590006/- रूपये का सरिया ट्रेलर में भरकर दिनांक 14.03. 2022 को बीएसपी प्लांट भिलाई से ट्रेलर में लोड कर ट्रेलर का चालक अजय चौधरी के द्वारा रात्रि 09.00 बजे पंजाब रोडवेज के पास पिंटू होटल के सामने ट्रांसपोर्ट नगर हथखोज के पास खड़ा किया गया था,
होली त्यौहार होने के कारण दूसरे दिन जाना था ट्रेलर वाहन के पास ट्रेलर के चालक अजय चौधरी को देखरेख करने हेतु रखा गया था, 17.03.2022 को रात्रि के समय चालक अजय चौधरी खाना खाने मिस्त्री अशोक महतो को बताकर अपने घर मरौदा चला गया था जब 18.03.2022 को सुबह 06.00 बजे मिस्त्री अशोक महतो पंजाब रोडवेज के पास पिंटू होटल के सामने गया और देखा कि उक्त टीएमटी लोहा से लदा हुआ प्रार्थी का ट्रेलर क्रमांक सीजी 07 ए.एक्स. 8873 में लोड टीएमटी लोहा सरिया कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बद्री नारायण गीणा के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय कुमार ध्रुव एवं नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी भिलाई विश्वास चन्द्राकर के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देश पर थाना पुरानी भिलाई से एक विशेष टीम बनाकर अज्ञात आरोपी एवं चोरी की गई मशरूका की पतासाजी हेतु रवाना किया गया
जरिये मुखबिर की सूचना पर पता चला कि आरोपीगण गुरवेल सिंह पिता कश्मीर सिंह, गुरप्रीत सिंह पिता निर्मल सिंह एवं अमरीत पाल सिंह पिता सुरूप सिंह को मुखबिर की सूचना पर पुलिस हिरासत में लेकर गहन पूछताछ किया आरोपीगणों द्वारा अपराध करना कबूल किये आरोपीगणों द्वारा अपने मेमोरेण्डम कथन में आरोपी गुरवेल सिंह ट्रेलर कमांक सीजी 07 ए. एक्स. 8873 को चलाकर सिमगा ग्राम में छिपाकर रखना बताया एवं आरोपी गुरप्रीत सिंह और अमरीत पाल दोनों टीएमटी छड़ को बंटवारा कर सिमगा नाला के किनारे झाड़ियों के बीच में छिपाकर रखना बतायेजिसे गवाहों के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक के आरोपी गुरवेल से ट्रेलर कमांक सीजी 07 ए.एक्स. 8873 कीमति 18 लाख एवं आरोपी गुरप्रीत सिंह और अमरीत पाल से टीएमटी लोहा 32 टन 760 कि.ग्रा. जप्त किया गया जिसकी कीमत 2590006 / रूपया है बाजाप्ता शुमार किया गया है आरोपियों का यह कृत्य अपराध धारा 379, 34 भादस का घटित करना पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय में पेश किया गया है।उक्त कार्यवाही में थाना पुरानी भिलाई से उप निरी. प्रकाश शुक्ला, सउनि राजेश पाण्डेय, प्र. आर. राकेश सिंह, सुभाष बोरकर, आर. संदीप सिंह, कृष्णा सिंह, विजय सिंह, हरीश राव, राजेश चन्द्रौल की उल्लेखनीय भूमिका रही।नाम आरोपी
गुरवेल सिंह पिता कश्मीर सिंह 28 वर्ष पता डल्ला, थाना काविया जिला गुरदासपुर पंजाब, हाल भिलाई ट्रांसपोर्ट नगर, हथखोज दुर्ग
गुरप्रीत सिंह पिता निर्मल सिंह 35 वर्ष पता दारीवाल, थाना श्री हरि गोविन्दपुर, जिला गुरदासपुर पंजाब, हाल भिलाई ट्रांसपोर्ट नगर, हथखोज दुर्ग
अमरीत पाल सिंह पिता सुरूप सिंह 21 वर्ष पता लीलपुरंद, थाना कविया, जिला गुरदासपुर पंजाब, हाल भिलाई ट्रांसपोर्ट नगर, हथखोज दुर्गजप्ती
ट्रेलर क्रमांक सीजी 07 ए. एक्स. 8873 कीमति 18 लाख एवं आरोपी गुरप्रीत सिंह और अमरीत पाल से टीएमटी लोहा 32 टन 760 कि.ग्रा. कीमत 2590006 /- रूपया कुल जुमला 43 लाख 90 हजार रूपया का बरामद किया गया।