सीमा सुरक्षा बल ने इस्पात नगरी भिलाई में हर्षोल्लास से मनाया होली का पर्व

IMG-20220319-WA0461.jpg

भिलाई नगर 19 मार्च 2022:- सीमा सुरक्षा बल ने भिलाई में हर्षोल्लास से मनाया होली का पर्व को रिसाली सेक्टर स्थित महानिरीक्षक सीमान्त मुख्यालय एवं जिला कांकेर में तैनात सीमा सुरक्षा बल के समस्त अधिकारीगण, अधिनस्थ अधिकारीगण एवं जवानों ने हर साल की तरह इस बार भी एक दूसरे को रंग लगाकर होली का त्यौहार बड़े हर्सोल्लास से मनायाइस अवसर पर भिलाई स्थित सीमा सुरक्षा बल के आईजी एस के त्यागी ने सभी कार्मिको, उनके परिवार के सदस्यों एवं प्रिंट / इलेक्ट्रॉनिक मीडिया बंधुओं को होली की हार्दिक बधाई दी।इस बात पर जोर दिया कि जैसे अलग अलग रंगो के साथ ये त्योहार मनाया जाता है और उसी तरह यह त्योहार समाज के हर वर्ग और हर समुदाय के लोगो को साथ रहने की प्रेरणा देना है।


scroll to top