राजनांदगांव 19 मार्च 2022:- बीते 02 दिनों में अवैध शराब कोचियों पर थाना अंबागढ चौकी पुलिस की तूफानी कार्यवाही…आबकारी एक्ट के तहत 06 प्रकरण में 34(2) के 04 प्रकरण, 34(ए) आबकारी एक्ट के 02 तथा जुआ एक्ट की 01 प्रकरण में की गई कार्यवाही..पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संतोष कुमार सिंह, अति0 पुलिस अधीक्षक मानपुर पुपलेश कुमार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अंबागढ चौकी अर्जून कुर्रे के दिशा निर्देश में आमागी होली त्यौहार को दृष्टिगत रखते जिले में अवैध शराब कोचियों, जुआरियों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर बीते 2 दिनों में आबकारी एक्ट के तहत 06 प्रकरण में 33 लीटर कच्ची महुआ शराब किमती 6300 रूपये एवं शराब बिक्री रकम 450 रूपये, देशी/विदेशी 32.580 लीटर किमती 17347 रूपये शराब बिक्री रकम 3300 रूपये जुमला 27397 रूपये जप्त किया गया। जिसमें धारा 34(2) आबकारी एक्ट के 04, धारा 34(ए) आबकारी एक्ट इसी प्रकार जुआ एक्ट के तहत 01 प्रकरण में 04 आरोपियों से 1300 रूपये एवं 52 पत्ती तास जप्त किया गया है। आरोपियों के विरूद्ध क्रमश: 01. अपराध क्रमांक 71/2022 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के आरोपी गजेन्द्र भुआर्य पिता तुलसी राम भुआर्य उम्र 41 साल साकिन परसाटोला थाना अंबागढ चौकी जिला राजनांदगांव, 02. अपराध क्रमांक 72/2022 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के आरोपिया श्रीमति गीताबाई कचलामें पति देवप्रसाद कचलामें उम्र 25 साल साकिन वार्ड नं0 05 कौड़ीकसा थाना अंबागढ चौकी जिला राजनांदगांव,
03. अपराध क्रमांक 73/2022 धारा 34(ए) आबकारी एक्ट के आरोपी हरदेव निषाद पिता स्व0 श्यामसाय निषाद उम्र 34 साल साकिन परसाटोला थाना अंबागढ चौकी जिला राजनांदगांव, 04. अपराध क्रमांक 74/2022 34(2) आबकारी एक्ट के आरोपी झालेन्द्र कुमार नरवासे पिता सियाराम उम्र 29 साल निवासी ग्राम परसाटोलसा थाना अंबागढ चौकी जिला राजनांदगांव, 05. अपराध क्रमांक 75/2022 34(ए) आबकारी एक्ट के आरोपी सुगन्ध राम निषाद पिता स्व0 लगनू राम उम्र 60 साल निवासी ग्राम परसाटोलसा थाना अंबागढ चौकी जिला राजनांदगांव,06. अपराध क्रमांक 77/2022 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के आरोपी प्रमोद कुमार पिता स्व0 रमेश कुमार जैन उम्र 48 साल साकिन बांधाबाजार वार्ड क्रमांक 10 थाना अंबागढ चौकी जिला राजनांदगांव एवं अपराध क्रमांक 76/2022 धारा 13 जुआ एक्ट में आरोपी 01. भुवन कुमार गड़िया पिता रमेश गड़िया उम्र 35 साल, 02. धनेश्वर कंवर पिता रंजन सिंह कंवर उम्र 32 साल, 03. नकुल कोमा पिता एन सिंह कोमा उम्र 50 साल, 04. नितेश कुमार पिता विजय वाकड़े उम्र 24 साल साकिनान भर्रीटोला थाना अंबागढ चौकी जिला राजनांदगावं, जप्ती- आरोपीगणों के पास एवं फड़ से नगदी 1300/- एवं 52 पत्ती ताश जप्त किया गया।उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े, सउनि0 शंकर बर्वे, सउनि0 श्याम ठावरे, सउनि0 हेमंत बोरकर, सउनि0 बिसेलाल कंवर, सउनि0 उदलराम टांडेकर, जनक लाल उमरिया, आरक्षक स्माईल खान, सुशील राउत, माघवेन्द्र नवरत्न, विजय कुर्रे, ललित कुंजाम, महिला आरक्षक शशिकांता धुर्वे, सहा0 आर0 ओमप्रकाश, सैनिक बेलू राम मंडावी, म0न0से0 माधुरी की सराहनीय भूमिका रही।