सड़क हादसा, शासकीय स्कूल शिक्षिका की दर्दनाक मौत, कार से भतीजे के साथ भिलाई से जा रही थी बालोद, घायल भतीजा को दुर्ग से किया गया रायपुर रिफर

4-scaled.jpg


भिलाईनगर। शनिवार को बालोद रोड पर दर्दनाक हादसा हो गया। भतीजे को साथ ले जा रही स्कूल टीचर की कार पेड़ से टकराई। टक्कर के साथ ही कार के परखच्चे उड़ गए। मौके पर ही टीचर की मौत हो गई वहीं भतीजा गंभीर रूप से घायल है। उसे जिला अस्पताल दुर्ग में भर्ती कराया गया जहाँ से उसे रायपुर रेफर कर दिया गया। घटना अंडा थाना क्षेत्र का है।


मिली जानकारी के अनुसार भिलाई टाउनशिप के सेक्टर-1 सड़क 12 निवासी एनी सीमा सिंह (54 वर्ष) बालोद के सरकारी स्कूल में शिक्षिका है। होली की छुट्टी के बाद शनिवार को वह स्कूल जा रही थी। वह अपने भतीजे मनीष सैम्युअल (36 साल) को लेकर कार सीजी 07 बीजेड 7087 से बालोद जा रही थी। वे जैसे ही अंडा थाने से आगे पहुंचे अचानक कार के सामने एक कुत्ता आ गया। कुत्ते को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित हो गई। अनियंत्रत कार तेज रफ्तार से किनारे लगे पेड़ से जा टकराई।

अधिक स्पीड में कार टकराने से उसके परखच्चे उड़ गए। कार में सामने बैठी सीमा सिंह को गंभीर चोटें आई और अत्याधिक खून बहने के कारण उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। इधर कार चला रहे मनीष को तुरंत दुर्ग अस्पताल ले जाया गया। गंभीर हालत के चलते चिकित्सकों ने उसे रायपुर रेफर किया है। रायपुर में घायल मनीष का इलाज चल रहा है। कार मनीष सैम्युअल के नाम से ही परिवहन विभाग में पंजीकृत है।


scroll to top