भिलाईनगर। स्मृति गृह निर्माण सहकारी संस्था द्वारा वन्दे मातरम उद्यान स्मृति नगर में होलिका दहन होली मिलन संगीत संध्या व् महापौर नगर पालिक निगम भिलाई नीरज पाल के नागरिक अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता एमआईसी सदस्य संदीप निरंकारी ने की कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सुरेख मदनाल ने किया इस अवसर पर संस्था के संचालक राजेंद्र सिंह कलसी, संदीप चौधरी, संदीप रामटेके, सुरेंद्र सिंह, श्रीमती लक्ष्मीश्री चटर्जी, उर्मिला उपाध्याय और सुश्री आरती अरोरा की उपस्थिति में अध्यक्ष राजीव चौबे ने महापौर नीरज पाल एवं संदीप निरंकारी को शाल एवं श्रीफल से सम्मानित किया एवं संस्था की तरफ से अभिनन्दन पत्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट किया और अपने उद्बोधन में कहा कि, नीरज याने कमल की उत्पत्ति विष्णु की नाभि से हुई है और कमल पर ब्रह्मा जी विराजते हैं जो सृजन के अधिष्ठाता हैं अत: कमल सृजन का आधार है इस तरह नीरज पाल अपने नाम के अनुसार सृजन के प्रति कटिबद्ध हैं,
कार्यक्रम के अध्यक्ष संदीप निरंकारी ने अपने उद्बोधन में नीरज पाल एवं राजीव चौबे को सामान स्वाभाव विशेषकर कर्मठता का उल्लेख किया। महापौर नीरज पाल ने राजीव चौबे के घनिष्ठ मित्रता की वजह से बहुत ही अनौपचारिक उद्बोधन में कहा कि राजीव चौबे उनके बचपन के मित्र हैं और उन्होंने एक साथ राजनीती में प्रवेश किया और हर सुख दु:ख के साथी रहे हैं आगे भी स्मृति नगर सहित पूरे भिलाई के विकास के लिए वो वचनबद्ध हैं।
गत दो वर्षों के कोविड काल के पश्चात स्मृति नगर में पहला सार्वजानिक कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमे स्मृति नगर वासियों की अत्यंत उत्साह जनक उपस्थिति देखि गई संगीत संध्या में श्रीमती मनीषा चौधरी, सुरेखा मदनाल, अजय चतुर्वेदी, संदीप चौधरी ,गिरीश चतुर्वेदी, संजीव मिश्रा, अनामिका गुहा राय, रेणु शर्मा, सान्वी चौधरी, द्वारा पुराने फि़ल्मी गानों की प्रस्तुति ने समां बाँध दिया। स्मृति नगर वासियों ने देर रात तक पूरे परिवार के साथ कार्यक्रम का आनंद उठाया।