एशियन कुरास चैंपियनशिप के लिए परिचय, राहुल व दिव्या पहुंचे ताजिकिस्तान

6.jpg


भिलाईनगर। 11वीं सीनियर एशियन कुरास चैम्पयनशिप तजाकिस्तान में 17 मार्च से 21 मार्च तक आयोजित हो रही है। कुरास एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष रवि वर्मा व सचिव विवेकराज सिंह ने बताया कि 11 वीं सीनियर एशियन कुरास चैम्पयनशिप तजाकिस्तान के लिए कुरास एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के टेक्निकल चेयरमैन परिचय मिश्रा को भारतीय टीम का कोच नियुक्ति किया है जो कि भारतीय दल के साथ तजाकिस्तान रवाना हुए हैं।


साथ ही इस भारतीय दल में भिलाई छत्तीसगढ़ के दो खिलाड़ी राहुल कुमार का चयन 73 किग्रा व दिव्या कुमारी का चयन 57 किग्रा भी शामिल हैं। छत्तीसगढ़ के इस परिणाम के लिए अंतर्राष्ट्रीय कुरास महासंघ के उपाध्यक्ष व भारतीय कुरास महासंघ के चेयरमैन जगदीश टाइटलर व भारतीय कुरास महासंघ के अध्यक्ष रमेश पोपली छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के अनेक पदाधिकारी ने हर्ष व्यक्त किया एवं इस उपलब्धि पर बधाई दी।


scroll to top