भिलाईनगर। इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन एवम आल इंडिया टेनिस अस्सो के तत्वावधान में छग प्रदेश टेनिस संघ द्वारा बीएसपी टेनिस काम्प्लेक्स सेक्टर 6 में आई टी एफ़ जूनियर वल्र्ड टूर जे 5 का आयोजन 21 से 26 मार्च तक किया जा रहा है टूर्नामेंट डायरेक्टर एवम महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस टूर्नामेंट के मुख्य दौर के मैचेस सोमवार से प्रारंभ होंगे सोमवार को ही इस टूर्नामेंट का औपचारिक उद्घाटन सायँ 4 बजे होगा जिसके मुख्य अतिथि देवेंद्र यादव विधायक एवं संसदीय सचिव, अनिर्बान दास गुप्ता डायरेक्टर इंचार्ज भिलाई स्टील प्लांट एवम गुरुचरण सिंह होरा महासचिव छग ओलंपिक संघ एवम प्रदेश टेनिस संघ होंगे भिलाई स्टील प्लांट के सहयोग से आयोजित इस टूर्नामेंट के आई टी एफ़ सुपरवाइजर प्रबीन कुमार व्हाइट बेज रेफऱी है वहीं टूर्नामेंट कोऑर्डिनेटर रुपेंद्र सिंह चौहान है।
क्वालीफाईंग राउंड के फायनल दौर के परिणाम इस प्रकार है – बॉयज क्वालीफाईंग फायनल दौर में तेजस आहूजा ने केविन कार्तिक को 6-1,6-0,ध्रुव सचदेवा ने रियान शर्मा को 6-3,7-6(5),नीतीश बालाजी ने सिद्धान्त शर्मा को 6-2,4-6,10-6 से,देबसिस साहू ने अंशुल सातव को 7-6(2), 6-1 से, हराकर मेन ड्रा में प्रवेश किया ।
गल्र्स क्वालीफाईंग फायनल दौर में सेजल भूतड़ा ने देवांशी प्रभु देसाई को 6-1,6-2 से,जिया अलेना परेरा ने सोवख्या ग़द्दाम को 7-5,6-2,से हराकर मेन ड्रा में प्रवेश किया। ऋषिता बासिरेड्डी ने साई जानवी को 6-4 6-3 से हराकर मेन ड्रा में प्रवेश किया। मलिश्का कुमारू ने नेमह सराह किसस्पोट्टा को 4-6,7-5 ,10-8 से हराकर मेन ड्रॉ में प्रवेश किया