घर के बाहर टहल रहे एएसआई पर असामाजिक तत्वों ने किया ताबड़तोड़ हमला, उपचार के दौरान अस्पताल में मौत, 5 संदिग्ध हिरासत में

IMG-20220320-WA0089.jpg


महासमुंद। खान खाने के बाद घर के बाहर टहल रहे एएसआई पर हमला कर उसकी हत्या कर दी गई। मृतक विकास शर्मा 41 वर्ष जो महासमुंद पुलिस के साईबर सेल में पदस्थ थे। महासमुंद के पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने कहा कि, इस मामले में फिलहाल 5 संदिग्ध लोगों से पूछताछ जारी है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के उपरांत ही कुछ कहा जा सकता है। फिलहाल मामले की तफ्तीश जारी है। जानकारी के अनुसार शनिवार की बीती रात एएसआई विकास शर्मा खाना खाने के बाद अपने घर के बाहर टहल रहे थे इसी दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने उनके ऊपर हमला कर दिया।

हमले में एएसआई को गंभीर चोटें आयीं उन्हें तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहाँ चिकित्सा परीक्षण के दौरान एएसआई विकास शर्मा की मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे ईलाके में सनसनी मच गई। महासमुंद पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पाँच संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। महासमुंद के पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के अनुसार एएसआई की कथित मौत की जाँच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के उपरांत ही पुलिस की तफ्तीश आगे बढ़ेगी फिलहाल हिरासत में लिये गये संदिग्ध युवकों से पूछताछ जारी है।


scroll to top