बिंग खबर : चहके चिड़िया एवम गौमाता जलकुंड अभियान सातवें वर्ष मे प्रवेश छत्तीसगढ के 22 जिलो मे इस अभियान की शुरुवात

IMG-20220320-WA0940.jpg

भिलाईनगर 20 मार्च 2022:- चहके चिड़िया एवम गौमाता जलकुंड अभियान के सातवें वर्ष का आज कुलपति डॉ. अरुणा पल्टा जी,दुर्ग विश्वविद्यालय कुलसचिव डॉ.प्रशांत श्रीवास्तव सर,साइंस महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. आर.एन सिंह, स्वशासी परीक्षा विभाग नियंत्रक डॉ. कश्यप ने शुभारंभ किया,एस.सी. बॉयज छात्रावास एवं महाविद्यालय एवम विश्वविद्यालय के सकोरे बांधे गए। सात वर्ष पूर्व पॉकेट मनी से चलाए गए इस अभियान का इस यह सातवां वर्ष है।चहके चिड़िया अभियान की सफलता का आयाम सफल हो रहा हमारा प्रयास पिछले 2 वर्षों से नए रूप में हमने ब्रीडिंग के लिए प्रयासः किया। हस्तनिर्मित घोसलें बनाकर हमने घर की मुंडेर पेड़ो के नीचे बांधे जिसके परिणाम स्वरूप पंछियो की ब्रीडिंग सफल हो पायी। इस सफलता के बाद हम ऐसे ही हस्तनिर्मित घोसलें बड़ी संख्या में इस वर्ष बनाने जा रहे है, 7 वर्षो में हमने हर दिशा में बेहतर प्रयास कियाआगे और बेहतर करने का हरसंभव प्रयासः कर रहे है। पिछले 6 वर्षों में हजारों की संख्या में सकोरे एवम गौमाता कुंड लगा चुके है यह आगे भी इस कड़ी में सदैव जारी रहेगा इस अभियान को प्रदेश के विभिन्न संगठनों के साथ स्कूल कॉलेज के लोगो ने भी अपनाया और इसी के प्रयासः स्वरूप पिछले वर्ष छत्तीसगढ़ के 22 जिलों के साथ 4 प्रदेशो में एक साथ एक अभियान करके इस अभियान की शुरुवात की गयी थी जिसमे राजस्थान,झारखण्ड,मध्यप्रदेश के लोगों का भी साथ मिला।


scroll to top