रवि शंकर सिंह बने एनजेसीएस सदस्य, एचएमएस के पदाधिकारी बीएमएस में शामिल

ravi1.jpg


भिलाईनगर। भिलाई इस्पात मजदूर संघ का होली मिलन समारोह यूनियन ऑफिस में रखा गया सर्वप्रथम केंद्रीय भारतीय मजदूर संघ द्वारा यूनियन के महामंत्री रविशंकर सिंह को एनजेसीएस मैं अल्टरनेट सदस्यता दिए जाने पर सभी साथियों द्वारा फूल मालाओं से स्वागत कर उन्हें बधाई दी।
इसके पश्चात भारतीय मजदूर संघ के द्वारा कर्मचारी एवं मजदूर हित में किए जा रहे कार्यों से प्रभावित होकर राष्ट्रवादी विचारधारा को मानने वाले मजदूरों के लिए हमेशा संघर्ष करने वाले एच एम एस यूनियन के उप महामंत्री धनंजय चतुर्वेदी ने एचएमएस से नाता तोड़कर भारतीय मजदूर संघ की सदस्यता ली उनके साथ विभिन्न यूनियनों में पदाधिकारी रहे 20 साथियों ने यूनियन की सदस्यता ग्रहण की।


इस अवसर पर धनंजय चतुर्वेदी ने अपने संबोधन में कहा कि आज एनजेसीएस मे बीएमएस ही एकमात्र यूनियन है जो श्रमिकों के अधिकार के लिए लगातार संघर्ष कर रही है तथा एनजेसीएस में हुए ब्लैक एमओयू पर साइन न करके मैनेजमेंट पर दबाव बनाए हुए हैं जबकि प्रबंधन परस्त तीन यूनियनों ने जल्दबाजी में साइन करके श्रमिकों का लाखों नुकसान करवा दिया और अब झूठे वादे करके कर्मचारियों का हितैषी बनने का ढोंग कर रहे हैं उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि प्रबंधन बीएमएस के बनाए हुए दबाव के कारण 28 परसेंट पाक्र्स तथा 39 महीने का एरियर देने को मजबूर होगा।


उनके साथ मुख्य रूप से एच एम एस के सीनियर सेक्रेटरी अरुण चौबे, सारथी महाराणा प्लेट मिल, विष्णु साहू मर्चेंट मिल, वीर सिंह राजपूत सत्येंद्र कौशिक मनोज दुबे टेलीकॉम, कृष्णा साहू प्रवीण उपाध्याय स्पोट्र्स, मिथिलेश सिंह आरसीएल, एस के बेदी पी पी -1 रजनीश सिंह,के शीश गिरी ब्लास्ट फर्नेस, नरोत्तम वारले एस पी -3, विवेक पदमनाभन मेडिकल, उदयवीर मिश्रा टाउनशिप, नरेंद्र केला, पंकज शर्मा, गोविंद राम भाटिया प्लेट मिल, जोगाराव, उमेश तिवारी डब्ल्यूटीपी से है।


इस अवसर पर यूनियन के अध्यक्ष आई पी मिश्रा महामंत्री रवि शंकर सिंह तथा कार्यकारी अध्यक्ष चन्ना केशवालू ने सभी साथियों का गमछा पहनाकर यूनियन में विधिवत प्रवेश दिलाया। अंत में बड़े ही उत्साह उल्लास के साथ गुलाल की जगह फूलों की पंखुड़ी से होली खेल कर सभी ने गले मिलकर होली की बधाई दी और आने वाले चुनाव में भिलाई इस्पात मजदूर संघ को मान्यता के चुनाव में जिताने का संकल्प लिया। मंच संचालन अमृत देवांगन ने किया।


इस अवसर पर देवेंद्र कौशिक, वशिष्ठ वर्मा, प्रदीप पाल, रामजी सिंह, एविशन वर्गिस, रविंद्र राऊल, नवनीत हरदैल, एसएस यादव, प्रशांत महेंद्र सिंह, सनी, ईप्पन, अशोक कुमार माहौर, रवि चौधरी, हरि शंकर चतुर्वेदी, शारदा गुप्ता, विनोद उपाध्याय, प्रवीण मारडीकर, राजेश चौहान, कुलदीप तिवारी, प्रकाश अग्रवाल, पूरन साहू, जयंत राय, सुदीप सेनगुप्ता, शारदा गुप्ता, उमेश मिश्रा, आर डी पांडे , कैलाश सिंह, रामकुमार साहू , धर्मेंद्र धामू, अनिल सिंह, प्रमोद राय , रामकुमार, आशाराम, उपस्थित थे।


scroll to top