चखना दूकान लगाने वाले ने साथी के साथ मिलकर की शराब दुकान में लूटपाट….कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा रिमांड, आरोपियों से लूटा हुआ शराब जप्त ….

IMG-20220321-WA0228.jpg


रायगढ़। 19 मार्च के शाम थाना कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत शराब दुकान बड़े रामपुर में वहीं समीप पर चखना दुकान लगाने वाले अफसर खान नाम का व्यक्ति अपने दो साथियों के साथ दुकान में घुसकर जबरदस्ती देशी व अंग्रेजी शराब की बोतलें ले गया था, सूचना पर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर एवं स्टाफ तत्काल मौके पर पहुंचकर आरोपियों की पतासाजी कर हिरासत में लिया गया जिनसे लूटी हुई शराब कह जप्ती कर आरोपियों को लूट के आरोप में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।
20 मार्च को थाना कोतवाली में विदेशी शराब दुकान बडेरामपुर के सुपरवाईजर दीपक साहू पिता आल्हाराम साहू, उम्र 37 वर्ष, नयागंज कोष्टापारा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 19 मार्च 2022 को लगभग शाम 5 बजे अफसर खान नाम का व्यक्ति जो शराब दुकान के सामने चखना दुकान लगता है अपने साथियों के साथ जबरन शराब दुकान में घुसने लगे जिसे शराब दुकान के स्टाफ रोकने का प्रयास किये तो गाली गलौच कर धमकी देते हुये स्टाफ के साथ हाथ मुक्का एवं लात से मारपीट किये और विदेशी शराब दुकान से लगभग 30 बाटल बियर व देशी शराब दुकान से 30-35 नग अध्धी एवं पाव को लेकर भाग गये ।


स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे टीआई मनीष नागर द्वारा शराब दुकान के कर्मचारियों एवं आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर इंदिरा नगर सिद्धिविनायक कॉलोनी में रहने वाले अफसर खान एवं रामभांठा में रहने वाले शिवेंद्र ठाकुर उर्फ छोटू तथा सुमित एक्का को शराब दूकान में लूटपाट करना बताये । तत्काल स्टाफ द्वारा दो आरोपी अफसर खान पिता अख्तर खान उम्र 32 वर्ष निवासी इंदिरा नगर सिद्धिविनायक कॉलोनी रायगढ़ एवं शिवेंद्र ठाकुर उर्फ छोटू पिता स्वर्गीय जय सिंह ठाकुर उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम रामभांठा संजय मैदान अंबेडकर भवन के पीछे थाना कोतवाली रायगढ़ को गिरफ्तार किया गया जिनसे 10 बियर की बॉटल, 12 पास देशी प्लेन शराब, 2 माशाला प्लेन एवं 4 अध्धी प्लेन शराब कुल कीमत 4200 रूपये की जप्त गई है ।

आरोपी सुमित एक्का निवासी रामभांठा संजय मैदान का पता तलाश किया गया जो फरार है । दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली मनीष नगर, एसआई आर.एस. तिवारी, एसआई नंदलाल पैकरा, आरक्षक उत्तम सारथी, पुष्पेंद्र जाटवर की अहम भूमिका रही है ।


scroll to top