बीएसपी टेनिस काम्प्लेक्स सिविक सेंटर में आईटीएफ़ जूनियर वर्ल्ड टूर जे 5 का शुभांरभ

tennis1.jpg


भिलाईनगर। इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन एवं आल इंडिया टेनिस अस्सो के तत्वावधान में छग प्रदेश टेनिस संघ द्वारा बीएसपी टेनिस काम्प्लेक्स सिविक सेंटर में आई टी एफ़ जूनियर वर्ल्ड टूर जे 5 का आयोजन 21 से 26 मार्च तक किया जा रहा है। टूर्नामेंट डायरेक्टर एवं महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस टूर्नामेंट के मुख्य दौर के मैचेस सोमवार से प्रारंभ हुआ। सोमवार को ही इस टूर्नामेंट का औपचारिक उद्घाटन सायँ 4 बजे गुरुचरण सिंह होरा महासचिव छग ओलंपिक संघ, सुशील बलानी ,रुपेंद्र सिंह चौहान दोनों सह सचिव ने किया । भिलाई स्टील प्लांट के सहयोग से आयोजित इस टूर्नामेंट के आई टी एफ़ सुपरवाइजर प्रबीन कुमार व्हाइट बेज रेफऱी है वही टूर्नामेंट कोऑर्डिनेटर रुपेंद्र सिंह चौहान है।


मेन ड्रा के पहले दौर के परिणाम इस प्रकार है
बॉयज – अर्णव यादव ने कृष कारपे को 6-3, 6-2 से, प्रज्वल तिवारी ने तरूण कोरवार को 7-5,6-4 से, आकर्ष गोनकर ने व्याट ओ ब्रायन को 7-6(5), 3-6, 6-1 से ,कहिर वरिक ने जेसन डेविड को 6-3, 6-1 से, मयंक शर्मा ने चंदन शिवराज को 6-2, 7-6(3) से, अजमेर शेख ने अर्जुन प्रेमकुमार को 6-1, 3-6, 6-4 से हराकर दूसरे दौर में पहुँचे।


गल्र्स प्रथम दौर – सोनल पाटिल 1 ने प्रिशा शनथमूर्ति को 6-0, 6-0 से, पवित्र पारख ने राहीन तरन्नुम को 6-3, 6-1 से, नियति कुकरेती ने मिलि चुग को 6-2, 6-1 से, सायना देशपांडे (यूएसए) ने श्रवनी खावले 6-3, 6-1 से, अश्मिका श्रीनिवास ने श्रीनिधि आमिरेड्डी को 6-1, 7-6(6) से हरकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। कल सिंगल्स के शेष प्रथम दौर एवं डबल्स के प्रथम दौर के मैचेस खेले जायेेंगे।


scroll to top