
राजनांदगांव। आज 21 मार्च 2022 को थाना खडगांव पुलिस और आइटीबीपी 44वीं वाहिनी की सी कंपनी द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत आइटीबीपी द्वारा घोर नक्सल प्रभावित ग्राम कोपेनकड़का, कमकासूर एवं दुलकी में ग्रामीणों को रेडियो, नौजवानों को खेल सामग्री एवं बच्चों को अध्ययन हेतु आवश्यक सामग्री वितरण किया जाकर सोलर स्ट्रीट लाइट लगाया गया व खडगांव पुलिस द्वारा ग्रामीणों को निजात अभियान के बारे में बताते हुए नशे से दूर रहने की समझाइश दिया गया एवं मोबाइल में आने वाले फ्रॉड कॉलर को अपने ओटीपी अथवा अन्य जानकारी साझा न करने हेतु समझाइश दिया गया साथ ही साथ ग्रामीणों का मेडिकल चेकअप भी किया गया ।उक्त सिविक एक्शन प्रोग्राम में आइटीबीपी के 44वीं वाहिनी के सीईओ अनिल कुमार, पल्लेमाडी कैंप के असिस्टेंट कमांडेंट सुधांशु तथा थाना प्रभारी खडगांव उप निरीक्षक नरेंद्र कुमार मिश्रा तथा आइटीबीपी व छत्तीसगढ़ पुलिस के जवान सम्मिलित हुए।















