जुआडिय़ों के खिलाफ मोहला पुलिस की कार्यवाही, दो अलग-अलग मामलों में 16 आरोपियों को गिरफ्तार कर हजारों रूपये किये जप्त

IMG-20220322-WA0091.jpg


राजनांदगाँव । पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानपुर पुपलेश कुमार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अंबागढ़ चौकी अर्जुन कुर्रे के मार्ग दर्शन में जिला राजनांदगांव के थाना मोहला क्षेत्र में त्योहार के समय अवैध रूप से जुआ खेलने वालों पर लगाम लगाने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत् मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम केंवटटोला में कुछ जुआडिय़ान जुआ खेल रहे हैं कि सूचना पर सूचना तस्दीक हेतु थाना प्रभारी आर्शीवाद राहटगांवकर के निर्देश में उप निरी. कमलेश बंजारे, सउनि ऋषभ ठाकुर, प्र.आर. 655, 135 आर. 62, 1552, 1628, 1729, 1290,392, सहा. आर. 1 के ग्राम केवटठोला के स्कुल परिसर में अचानक दबिस देकर रेड कार्यवाही कर घेराबंदी कर आरोपीगण धनलाल निषाद पिता आधार सिंह निषाद उम्र 35 साल, मन्जू राम पिता भागवत राम अमिला उम्र 36 साल, प्रकाश भुआर्य पिता स्व. कल्याण भुआर्य उम्र 31 साल,

भुनेष सलामे पिता स्व. लाल दास सलामे उम्र 34 साल, बिसेलाल निषाद पिता चैतराम निषाद उम्र 36 साल, टिकेश भुआर्य पिता राम लाल भुआर्य उम्र 25 साल, सुरेश यादव पिता देवलाल यादव उम्र 36 साल, अरविंद धमगाय पिता कामता प्रसाद धमगाय उम्र 22 साल सभी साकिनान केवंटटोला थाना मोहला के पास एवं फड़ से 3440/- रूपये एवं 52 पत्ती ताश तथा दूसरी जगह सार्वजनिक मंच केवंटटोला के पास दबिश देकर घेराबंदी कर आरोपीगण 1. जागेश्वर प्रसाद पिता शिव प्रसाद उम्र 45 साल, 2. भगवानी यादव पिता स्व. मेहत्तरू यादव उम्र 55 साल, 3. कामता प्रसाद पिता बिसन लाल उम्र 44 साल,

4. खेमचंद पाल पिता सुखचैन पाल उम्र 29 साल, 5. लोमश भुआर्य पिता तिलक राम भुआर्य उम्र 24 साल, 6. पूनम चंद पाल पिता स्व. तातू राम पाल उम्र 22 साल, 7. परमानंद साहू पिता स्व0 पीलाराम साहू उम्र 28 साल, 8. दुर्गेश कुमार पिता शत्रुघन लाल निषाद उम्र 27 साल, 9. हिरामन निषाद पिता चैनिसंह निषाद उम्र 33 साल सभी साकिनान केवटठोला थाना मोहला के पास एवं फड़ से 4180 रूपये एवं 52 पत्ती ताश जप्त आरोपीगण के विरूद्ध थाना मोहला में अपराध क्रमांक 39/2022 तथा 40/2022 धारा 13 जुआ एक्ट पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई। पृथक से प्रतिबन्धक धाराओं के तहत कार्यवाही की जाती है।


scroll to top