टेनिस स्पर्धा, भिलाई के अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी आकर्षि कश्यप ने विश्व रैंकिंग में किया सुधार, दो स्थान उपर चढ़कर पहुँची 51वें क्रम पर, महिला एकल में भारत की 9 खिलाड़ी टॉप 100 में छाये हुए हैं

Screen.jpg


भिलाईनगर। इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन एवम आल इंडिया टेनिस अस्सो के तत्वावधान में छग प्रदेश टेनिस संघ द्वारा बी एस पी टेनिस काम्प्लेक्स सिविक सेंटर भिलाई में आई टी एफ़ जूनियर वल्र्ड टूर जे 5 का आयोजन 21 से 26 मार्च तक किया जा रहा है टूर्नामेंट डायरेक्टर एवं महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस टूर्नामेंट के मुख्य दौर के दूसरे दिन के परिणाम इस प्रकार है भिलाई स्टील प्लांट के सहयोग से आयोजित इस टूर्नामेंट के आई टी एफ़ सुपरवाइजर प्रबीन कुमार व्हाइट बेज रेफऱी है वही टूर्नामेंट कोऑर्डिनेटर रुपेंद्र सिंह चौहान है।

मेन ड्रा के दूसरे दिन के परिणाम इस प्रकार है
बॉयज सिंगल्स
देबसिस साहू ने अथर्वराज बलानी को 6-3,6-3 से, नीतीश बालाजी नल्लूसामी ने उलटफेर करते हुए गगन राकेश 2 को 6-4,6-2 से , धनंजय अथेर्य ने ध्रुव सचदेवा को 6-2,6-1 से, तेजस आहूजा ने रेवन पत्रो (सिंगापुर) को 6-1,6-0 से हराकर दूसरे दौर में पहुँचे।
गल्र्स सिंगल्स प्रथम दौर
मलिश्का कुरमु ने दिवा भाटिया को 6-0,6-0 से, जिया अलेना परेरा ने सुहानी सभरवाल को 7-5,4-6(रिटायर्ड),ऋषिता बासिरेड्डी ने सोवख्या ग़द्दाम को 6-1,6-1 से,सेजल भूतड़ा ने इशी माहेश्वरी को 6-4,7-5 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया ।


बॉयज डबल्स प्रथम दौर के परिणाम
धनन्जय अथेर्य /दीप मुनीम ने अथर्वराज बलानी / रेवन पत्रो को 6-1,6-1 से,धृत अवल /देबसिस साहू ने कृष करपे/अजमेर शेख को 6-3,6-3 से,हराकर दुआरे दौर में प्रवेश किया।
गल्र्स डबलस पहले दौर के परिणाम
सायना देशपाण्डे(युएस)/सोनल पाटिल 1ने अथमिका श्रीनिवास/वंशिका मारिया को 6-2,2-1 (रिटायर्ड ) से, श्रीनिधि आमिरेड्डी/राहीन तरन्नुम ने मिली चुग /पाखी भट्ट को 6-2,6-2से,नियति कुकरेती/पवित्र पारेख ने नंदिका अग्रवाल/पूर्वी सरवैया को 6-0,6-0से,हराकर दूसरे दौर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।


scroll to top