राजनांदगाँव।20 मार्च 2022 को प्रार्थी केसर सिंह बग्गा पिता सरदारी सिंह बग्गा उम्र 75 साल निवासी बग्गा बार के बाजु राजनांदगांव ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि आयल का दूकान चलाता है उसी दिनांक को पत्नि कुलदीप कौर बग्गा के साथ दूकान में बैठा था इसी बीच कोई अज्ञात व्यक्ति उम्र करीब 45 साल आया और आयॅल का डिब्बा खरीदकर दो हजार का नोट दिया जिसमें से तीन सौ रूपये काट कर बाकि रकम वापस कर दिया पैसा लेते समय उसने हाथ में पहने सोने का कड़ा 20 ग्राम को निकाला तथा पत्नि के पहने हुये चुड़ी को निकलवा कर दूकान के गल्ला में रखकर बोला कि इससे बरकत आयेगी और पीने के लिये पानी मांगने पर गल्ला छोडकर पानी लेने गया इसी बीच अज्ञात व्यक्ति भाग गया। गल्ला खोलकर देखने पर दोनों सोने का कड़ा नही मिला। जिसकी कीमत लगभग 85 हजार रूपये को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया कि रिपोर्ट पर धारा 380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक राजनादगांव संतोष सिंह के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा एवं नगर पुलिस अधीक्षक राजनादगांव गौरव राय के मार्ग दर्शन व नेतृत्तव में तत्काल थाना केतवाली पुलिस व सायबर सेल हरकत में आया और पीडि़ता के घर के आस पास के कैमरा चेक करने पर दो सद्विग्ध व्यक्ति दिखे तथा उनके भागने की दिशा पर पीछा करने का प्रयास किया विवेचना के दौरान सूचना मिली कि उक्त तीनों सद्विग्ध व्यक्ति कार का उपयोग किये थे तथा रायपुर की ओर भागे है कि सूचना की तस्दीक हेतु सायबर सेल की टीम रायपुर की ओर रवाना किये इसी बीच विश्वस्त सुत्रों से जानकारी मिली कि आरोपीगण सरायपाली के आसपास दिखे है।
उन तीनों सद्विग्धां को लोकेशन के आधार पर घेराबंदी कर पकड़ा गया घेराबंदी करने में थाना प्रभारी पदमपुर ओडिसा पुलिस द्वारा भी सहयोग किया गया जिससे आरोपियों को धरदबोचा गया तत्पश्चात पुलिस अभिरक्षा में लाकर पूछताछ करने पर वे अपना नाम (1) शेख गुलाम अब्बास पिता शेख शौकत अली उम्र 49 साल निवासी रूम नं 05 मुल्ला अब्दुल खालिद चाल एलबीएस मार्ग घाटकोपर मुबंई 400086 (2) अय्युब अली हुसैन पिता पप्ली हुसैन उम्र 32 साल चिदरी रोड हुसैनी कालोनी बिदर कर्नाटक व (3) नुर पासा पिता महबूब शाह उम्र 59 साल निवासी ख्वाजा कालोनी दरगाह ब्रेंच थाना गुलबर्गा कर्नाटक का होना बताये।
इनके द्वारा होली के एक दिन पहले मुबंई से घटना करने के इरादे से पुरी जाने के लिये कार नं केए 11 एम 8896 में तीनो निकले जो राजनांदगांव में उक्त बुजुर्ग व्यक्ति दूकान में बैठे देखने पर घटना कारित कर भाग गये थे इनसे पूछताछ करने पर शेख गुलाम ने बताया कि इसके पहले भी उनके द्वारा गोवा, पणजी में 10 लाख की ठगी किये थे सागंली महाराष्ट्र में 13 तोला सोना तथा धमतरी में भी घटना करना बताये, गोवा में करीबन 12 से 13 प्रकरण है। शेख गुलाम अब्बास का इसके पहले भी केरल, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र व कर्नाटक में कई प्रकरण पंजीबद्व है, इसी प्रकार से आरोपीगण भोले भाले इसांनो के साथ ठगी करते है। आरोपी शेख गुलाम व अय्युब हुसैन दोनो रिस्तेदार है तथा अय्युब हुसैन शेख गुलाम का चाचा ससुर है।
उन तीनो आरोपियों से पूछताछ करने पर शेख गुलाम से सोने का 01 कड़ा व अय्युब हुसैन से सोने का 01 कंगन तथा नूर पासा से कार क्रंमाक केए-11-एम-8896 जप्त किया गया है। आरोपीगणो को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर पेश किया जाता है। इस कार्यवाही में प्रभारी थाना कोतवाली निरीक्षक एलेकजेन्डर किरो के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस तथा प्रभारी सायबर सेल सउनि द्वारिका प्रसाद लाउत्रे व उनकी सायबर सेल टीम तथा थाना प्रभारी पदमपुर राजेन्द्र कुमार ओडिसा पुलिस की भूमिका सराहनीय रही।