BSP प्लेट मिल ने विभाग के विश्वकर्मा राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कार्मिकों का किया सम्मान

Vishwakarm.jpg


भिलाईनगर। संयंत्र के प्लेट मिल विभाग ने हाल ही में विश्वकर्मा राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित प्लेट मिल के कार्मिकों के दोनों समूहों का सम्मान किया। मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (मिल्स) एम एम गद्रे के मुख्य आतिथ्य तथा प्लेट मिल के मुख्य महाप्रबंधक आर के बिसारे की अध्यक्षता में प्लेट मिल सभागार में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूर्व सीजीएम तथा सलाहकार एस आर बाबू एवं वरिष्ठ प्रबंधक (जनसंपर्क) सत्यवान नायक विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
इस अवसर पर प्लेट मिल के महाप्रबंधकगण एम के गोयल, सी श्रीनीवास शेषु, संजय कुमार, एस के वर्मा, एच के बहुरूपी, भास्कर रॉय तथा डीजीएम एम मयप्पन सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित थे।


मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (मिल्स) एम एम गद्रे ने सभी पुरस्कार विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि प्लेट मिल ने सदैव ही बेहतर कार्य को अंजाम दिया है। हर समस्या का समाधान किया है। लेट मिल के मुख्य महाप्रबंधक आर के बिसारे ने सभी पुरस्कार विजेताओं को शुभकामना देते हुए अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहा कि यह सम्मान पूरे प्लेट मिल बिरादरी का सम्मान है। समारोह को इन समूह के मार्गदर्शक व महाप्रबंधक एस के वर्मा ने भी संबोधित किया तथा इन परियोजनाओं की जानकारी दी। इसके अतिरिक्त समारोह को विशेष आमंत्रित अतिथियों एस आर बाबू तथा सत्यवान नायक ने भी संबोधित कर बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इसके अतिरिक्त पुरस्कार विजेताओं के ग्रुप लीडरों ने भी अपने अनुभव साझा किये।


प्रथम समूह में शामिल प्लेट मिल के कार्मिक हैं- ऑपरेटर सत्य नारायण मेहर, मास्टर ऑपरेटर भीमलाल, एसीटी जमील खान, टेक्नीशियन शिव कुमार साहू, मास्टर टेक्नीशियन कमलेश कुमार गबेल, सीनियर ऑपरेटर मिलिन्द कुमार बोधनकर। इस समूह ने प्लेट मिल की ट्रीमिंग शियर के ब्लेड चेजिंग टैकल तथा स्टैण्ड का निर्माण कर मशीन की उपलब्धता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है।

द्वितीय समूह में शामिल प्लेट मिल के कार्मिक हैं- मास्टर टेक्नीशियन बलदाऊ प्रसाद सेन, सीनियर टेक्नीशियन अशोक कुमार खोबरागड़े, टेक्नीशियन आर दिनेश, मास्टर ऑपरेटर संतोष कुमार जैन, सीनियर स्टाफ असिस्टेंट सुनीता सरवारे, सीनियर टेक्नीशियन हेमन्त कुमार आडिल। इस समूह ने प्लेट मिल फिनिशिंग स्टैण्ड में रोलिंग के दौरान प्लेट के मोटाई को नियंत्रित करने हेतु ऑटोमेटिक कंट्रोल सिस्टम की स्थापना कर क्वालिटी रोलिंग में समग्र योगदान दिया है। इस समूह को श्रेणी-सी के तहत पुरस्कृत किया गया।


scroll to top