भिलाईनगर । आईपीएल किक्रेट का रोमांच 26 मार्च से शुरू होने जा रहा है इसके पहले भिलाई-दुर्ग शहर ही नही राजधानी मे भी महादेव का उफान सिर चढ़कर कर बोल रहा है पिछले एक सप्ताह मे भिलाई-दुर्ग व राजधानी में 73 लोगों ने लाखों रूपये देकर महादेव की आईडी को खरीदा है। भिलाई के मदर टेरेसा नगर निवासी जूस सेंटर संचालक ने आईपीएल शुरू होने से पहले महादेव आईडी को बेचा है। इस समय भिलाई-दुर्ग में 200 से अधिक लोगो के पास महादेव की आईडी मौजूद है। पुलिस पूर्व क्राइम व फिलहाल सिविल टीम के “A” नामक सदस्य द्वारा टाउनशिप इलाके में सट्टा खाईवाली करने की चौंकाने वाली खबर सुर्खियों पर है।
हाल ही लोकप्रिय बहुचर्चित कलाकार मीका ने महादेव आईडी का पब्लिसिटी किया है। आने वाले समय में और भी कलाकार इसकी पब्लिसिटी कर सकते है। बताया जाता है कि इस समय शहर में पहले क्राइम व वर्तमान में सिविल टीम का सदस्य टाउनशिप मे शराब कोचिया के मार्फत जमकर खाईवाली करने से नहीं चूक रहा है। उपरोक्त कोचिया हाल ही में मारपीट के मामले मे पुलिस ने जेल भेजा है।
इतना ही नही भिलाई दुर्ग व राजधानी मे पिछले एक सप्ताह में निजी सहित राष्ट्रीयकृत बैंको मे 365 कंरेन्ट एकाउण्ट खोले गये जो इस बात की तरफ ईशारा करता है कि महादेव को लेकर लोगों में किस तरह का रोमांच बना हुआ है। बताया जाता है कि बैंकों में उपरोक्त कंरेन्ट एकाउण्ट शाखा प्रबंधक की आपसी सहमति से ओपन किया गया है, जिसकी वजह से बैक प्रबंधन को इन कंरेन्ट खाता में आ रही राशि में से भारी कमीशन दिया जा रहा है। बताया जाता है जल्द ही उपरोक्त सीसी एकाउण्ट को लेकर प्रवर्तन निदेशालय में लिखित शिकायत की तैयारी भी की जा रही है। उपरोक्त बैंकों में संचालित कंरेन्ट एकाउण्ट में लाखों रूपये की राशि का आना जाना हो रहा है। जानकारी के अनुसार आईडी संचालन करने वाले को प्रति सप्ताह सोमवार को हिसाब कर 20 प्रतिशत के हिसाब से भुगतान कर दिया जा रहा है।
आईपीएल सट्टा के शुरु होने से पहले ही भिलाई-दुर्ग के पढे लिखे युवक जो इस कारोबार मे कूद पडे है वे सभी लोग अपना बोरिया बिस्तर समेट कर भिलाई-दुर्ग से बाहर कूच कर गये है। अब वे नये जगह वहां से सट्टा का कारोबार ऑपरेट करेगे । आईपीएल मैच को लेकर सटोरिये पूरी तरह से सक्रिय हो चुके है। मिली जानकारी के मुताबिक बुकियों का सोशल मीडिया में महादेव नाम से आईडी बनाकर रखा हुआ है। इसमें ट्विनसिटी के कई बड़े पढ़े लिखे युवक जुड़े हुए हैं।
आईडी को खरीदने के लिए लाखों रुपए देना पड़ता है। उसके बाद ही आईडी लॉग इन होता है। इस खेल का मास्टर माइंड कभी नेहरु नगर में जूस पिलाने का काम करता था। मदर टेरेसा नगर कैम्प 01 मे रहने इस शाक्सियत के मुखिया नगर निगम के कर्मी रह चुके है। वर्तमान में महादेव आईडी का संचालन दुबई व विशाखापट्टनम से हो रहा है। । उसके बुकी भिलाई-दुर्ग में रहकर सट्टे का कारोबार कर रहे थे। लेकिन अब तक पुलिस पकड़ में आये नहीं है। हाल ही में इस कारोबार में संलग्न कुछ लोगों को घेरेबंदी कर पुलिस ने दबोचा था किन्तु थाने की दहलीज पर आने से पहले ही शहर के कथित मिडिया कर्मी ने पुलिस के एक राजपत्रित अधिकारी से मिलकर लाखों रूपये की मण्डावाली कर उन्हे छुडाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
इस महादेव के कारोबार में संलग्न युवक के अनुसार महादेव की आईडी लेने से पहले बैक में संस्था या किसी भी नाम से 05 सीसी एकाउण्ट खोलना पडता है। उपरोक्त एकाउण्ट का डिटेल देने के उपरांत लाखों रूपये का भुगतान कर महादेव की आईडी मिलती है। इस दौरान आईडी का संचालन कैसे करना है। इसको लेकर 01 सप्ताह का प्रशिक्षण भी दिया जाता है। आईडी ओपन होते ही उसमें तीन पत्ती, लूडो,आईपीएल किक्रेट सहित कई गेम लोड है। आईपीएल किक्रेट स्पर्धा के मद्देनजर महादेव की आईडी खरीद कर युवक भिलाई-दुर्ग ही नहीं राजधानी को छोड़कर जगदलपुर, धमतरी, बिलासपुर, जबलपुर, इन्दौर, पुरी, गोवा, नागपुर, अम्बिकापुर, रांची, रायगढ व यूपी में भिलाई-दुर्ग व राजधानी के युवक 5 कम्प्यूटर का सेटअप डालकर इसका संचालन कर रहे है। बताया जाता है कि हाल ही में महादेव के मास्टर माइंड से पार्षद का चुनाव जितने वाले जन प्रतिनिधि ने लाखों रूपये खाईवाली की है।