केन्द्रीय जेल में शराब तस्करी मामला, विचाराधीन बंदी गोपाल ठुठवा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

1-scaled.jpg


भिलाईनगर। केन्द्रीय जेल दुर्ग में शराब तस्कर की संदिग्ध मौत, जेल प्रबंधन द्वारा हार्ट अटैक आने की बात कही जा रही है। घटना गुरूवार के सुबह 4 बजे की बताई जाती है। निगरानी बदमाश सुबह 4 बजे के करीब उठकर जेल में टहल रहा था अचानक बाथरूम के पास गिरा हुआ मिला। जेल प्रबंधन ने तत्काल अस्पताल भिजवाया जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक 48 वर्षीय गोपाल ठुठवा जनवरी 2022 में शराब तस्करी के मामले में बोरी पुलिस द्वारा जेल भेजा गया था। पुलिस के अनुसार पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल पायेगा।


नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेन्द्र यादव जेल सुप्रीटेन्डेन्ट योगेश क्षत्रि से मिली जानकारी के अनुसार एमआईजी 1/1695 विश्व बैंक कॉलोनी ढांचा भवन जामुल निवासी गोपाल राव उर्फ ठुठवा पिता स्व. विजय सदाशिव राव 1 जनवरी 2022 को मध्यप्रदेश से अवैध शराब तस्करी कर दुर्ग आते समय आमनेर नदी के पास बोरी पुलिस ने 11 पेटी अवैध शराब के साथ पकड़ा था तब से आरोपी दुर्ग जेल में विचाराधीन बंदी के रूप में कैद था। गोपाल ठुठवा पूर्व में भी कई बार शराब तस्करी के चलते गिरफ्तार हो चुका है। जामुल थाना क्षेत्र का निगरानी बदमाश गोपाल ठुठवा पर 22 साल पहले मारपीट के दौरान बबलू चौधरी नामक बदमाश ने बायां हाथ काट दिया था।


जेल अधीक्षक योगेश क्षत्रि के अनुसार विचाराधीन बंदी गोपाल ठुठवा बैरक में बाथरूम करने गया था उसके बाद वहीं पर टहल रहा था अचानक जमीन पर गिर पड़ा उसे पहले से बीपी की शिकायत थी और उसका जेल में उपचार चल रहा था। सम्भवत: दिल का दौरा पडऩे के कारण उसकी मौत हुई होगी। पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चलेगा।


scroll to top