प्रशांति साईं सेवा समिति हर महीने 27 गरीब परिवारों को बाँटा जाता है नि:शुल्क राशन

IMG-20220324-WA0221.jpg


भिलाईनगर। विगत 6 वर्षों से प्रशांति साईं सेवा समिति भिलाई द्वारा गरीबों का महीने भर का 27 परिवारों का राशन व्यवस्था करता है हर महीने की 23 तारीख को यह कार्य साई संगठन द्वारा किया जाता है यह कार्य विभिन्न गांव के अलग-अलग गरीबों को दिया जाता है जिनकी स्थिति घर से बाहर निकलने की नहीं होती है उन्हें यहां राशन प्रदान किया जाता है इस राशन में हम एक परिवार से 2 लोगों का राशन उपलब्ध करवाते हैं महीने भर का जिसमें चावल ,दाल ,आटा, शक्कर ,मसाला, ब्रश, टूथपेस्ट ,नारियल तेल ,खाने का तेल ,माचिस ,अगरबत्ती कपड़ा धोने का साबुन , चाय पत्ती,आदि दैनिक जीवन में आने वाली सभी चीज उपलब्ध करवाते हैं

इसके अलावा उन्हें साल भर में पहनने के लिए 2 जोड़ी कपड़े एवं कंबल दिवाली में मिठाई एवं दिवाली की पूरी व्यवस्था हर त्यौहार में एवं बाबा के जन्म उत्सव पर 23 नवंबर में राशन के अलावा और भी मटेरियल दिया जाता है जिससे इन 27 परिवारों में किसी चीज की कमी ना हो और उन्हें ऐसे लगता है कि हमारे साथ साईं परिवार जुड़ा हुआ है एक परिवार को फीलिंग कराना एवं उससे अपनापन रखना और उनके दुख सुख में सदैव साथ देने के लिए तत्पर रहना यह प्रशांति साईं सेवा संगठन का मुख्य उद्देश्य है संगठन द्वारा मुख्य दो कार्य ही किए जा रहे हैं इन 5 सालों में पहला बृहद मेडिकल कैंप स्वास्थ्य शिविर दूसरा गरीबों के भोजन की व्यवस्था पूरे महीने भर करना

अभी तीसरा कार्य हमारा फ्लोर पर है जिसकी घोषणा हम समय आने पर सबको करेंगे विगत कई वर्षों से यह सेवा अनवरत गतिशील है जिन का मुख्य उद्देश्य मानव सेवा ही माधव सेवा है भगवान शय में हमारे संगठन में ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़ कर अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे एवं समाज को एक नया स्वरूप प्रदान करेंगे। इस बार शामिल हुए पी वी राव अध्यक्ष आंध्र साहित्य समिति, श्री बालाजी मंदिर सेक्टर 5 पी एस राव, सचिव टी वी एन शंकर, कोषाध्यक्ष जे के राजू कार्यकारिणी सदस्य।


scroll to top